स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी, लगाम लगाने में दिल्‍ली पुलिस फेल

स्‍कूल में बम

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली पुलिस को खुली चुनौती देते हुए होटल,एयरपोर्ट और स्कूल को बम से उड़ाने की मिलने वाली धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार तड़के ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्कूल की ओर से इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जांच एजेंसियों ने परिसर की तलाशी शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवासपुरी, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी में धमकी मिली है। स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को मैसेज भेजा है कि वे अपने बच्चों को आज स्कूल न भेजें। वहीं इस बार ईमेल में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का भी जिक्र किया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि किसी ने जानबूझकर ये लिखकर ईमेल करके शरारत तो नहीं की है। कही भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

एक स्कूल को मिले ईमेल में धमकी देने वाले ने कहा कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक रखे गए हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय अपने छात्रों के बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह और कई रेड रूम भी शामिल हैं। बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली है।

यह भी पढ़ें- राजधानी के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, डॉलर में मांगी रंगदारी

धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि हमें पता चला है कि शुक्रवार और शनिवार को स्कूल में पीटीएम होने वाली है। इस दौरान अभिभावक-शिक्षक के अलावा बच्चे भी रहेंगे। यही बम से उड़ाने का अच्‍छा मौका रहेगा। 13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024 ये दोनों दिन वो दिन हो सकते हैं जब आपके स्कूल को बम विस्फोट का सामना करना पड़ेगा। धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि स्कूल में बम रखे गए हैं और धमाका 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा। हमारी मांगों के संबंध में इस ईमेल का जवाब दें, अन्यथा बम विस्फोट कर दिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है। हर बार पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूलों की तलाशी लेती है और बाद में इसे अफवाह घोषित कर दिया जाता है, लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में बिल्‍कुल फेल नजर आ रही, जिसके चलते स्‍कूली बच्‍चों व उनके अभिभावकों को भी आए दिन परेशान होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- अब क्लार्क अवध समेत लखनऊ के दस होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मांगे 55 हजार डॉलर