आरयू वेब टीम। आइपीएल के इस सीजन में चोटिल खिलाड़ियों के लीग से बाहर होने का सिलसिला जारी है। अब इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम भी जुड़ गया है। जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस ने उनका रिप्लेसमेंट खोज लिया है।
मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर की जगह उनके ही हम वतन क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन इस बार आइपीएल के मिनी ऑक्शन में खरीदी नहीं गए थे, किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई थी, लेकिन अब आर्चर की चोट की वजह से एक बार फिर उनकी आईपीएल में वापसी हो गई हैं। इससे पहले क्रिस जॉर्डन पंजाब किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं।
क्रिस जॉर्डन ने जोफ्रा आर्चर की जगह ली है, जिनकी रिकवरी और फिटनेस पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा नजर रखी जा रही है। जोफ्रा अपने रिहैबिलिटेशन पर ध्यान देने के लिए वापस इंग्लैंड लौटेंगे। उनकी जगह अब क्रिस जॉर्डन बाकी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ को बड़ा झटका, IPL से बाहर हुए कप्तान केएल राहुल व उनादकट
बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने चोट की वजह से पिछला सीजन भी नहीं खेला था, जबकि इस बार वह टीम में तो शामिल थे, लेकिन पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए थे। मुंबई इंडियंस ने नीलामी में जोफ्रा आर्चर को आठ करोड़ में खरीदा था, लेकिन आइपीएल 2022 में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था, जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने अब तक केवल पांच मुकाबले खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन औसत ही रहा था।