अब काशी की मिट्टी चूमकर पैदा होगी महिला पहलवानों की फौज

महिला पहलवान
काशी के अखाड़े में दांव लगाती युवतियां।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। आमिर खान की सुपर हिट फिल्‍म दंगल में आपने युवतियों को कुश्‍ती करते हुए खूब देखा होगा। अब काशी की धरती से महिला पहलवानों की नई फौज तैयार होगी। महिला पहलवानों के प्रशिक्षण के लिए यहां निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया की ओर से पूर्वांचल का पहला आवासीय प्रशिक्षण केंद्र दिसंबर से आरंभ हो जाएगा।

इसके लिए चयन परीक्षण आरंभ हो चुका है। तीन चरणों में होने वाले चयन परीक्षण के पहले चरण में छह महिला खिलाड़ी चयनित कर ली गई हैं। निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में साई का महिला कुश्ती केंद्र न सिर्फ वाराणसी बल्कि समूचे पूर्वांचल की महिला खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।

यह भी पढ़ें- अकबर को तुलसीदास ने कभी नहीं माना राजा: योगी

स्पोटर्स अथॉरिटी आफ इंडिया (साई) हॉस्टल की क्षमता 25 खिलाड़ियों की है। खिलाड़ियों के चयन के लिए पहला ट्रायल 30 अक्तूबर को आयोजित किया गया था। इसमें पूर्वांचल के गाजीपुर, आजमगढ, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।दूसरे चरण के चयन परीक्षण की तिथि नवंबर में घोषित की जाएगी।

12 से लेकर 18 वर्ष तक की बालिकाएं इस चयन ट्रायल में हिस्सा ले सकती हैं। इच्छुक खिलाड़ी यूपी कॉलेज के साई स्पोर्ट्स सेंटर या फिर निवेदिता शिक्षा सदन कॉलेज से इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

महिला कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल

निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. आनंद प्रभा सिंह ने कहा कि कुश्ती में पूर्वांचल की बालिकाओं को बढ़ावा देने के लिए यह साई की महत्वपूर्ण पहल है। पहले प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ता था।

साई के सेंटर इंचार्ज नन्हे सिंह का मानना है कि यह पूर्वांचल का पहला आवासीय कुश्ती केंद्र है जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि बदलते दौर के साथ काशी में परंपराएं भी नया रूप ले रही हैं। इसी नागपंचमी पर वाराणसी के गोस्वामी तुलसीदास अखाड़े में महिला पहलवानों को लड़ाने की नई परंपरा की शुरुआत हुई थी। काशी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों की 12 महिला पहलवानों को पहली बार दांव-पेच आजमाने का मौका मिला था।

यह भी पढ़ें- …तो इस वजह से हरियाणा में टैक्‍स फ्री हो गई आमिर खान की ‘दंगल’