अब लोकबंधु अस्पताल में हुई महिला स्टॉफ की ऑन ड्यूटी मौत, कार्डियक अरेस्ट की आशंका

कार्डियक अरेस्ट
किरन देवी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कार्डियक अरेस्ट से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐस ही एक मामला सोमवार दोपहर लखनऊ के सरकारी अस्‍पताल से सामने आया है। जहां राजनारायण लोकबंधु अस्पताल की ऑन ड्यूटी आउटसोर्स महिला स्टाफ की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही मिनटों में उसने दम तोड़ दिया। स्‍टाफ की मौत से अस्‍पताल में हड़कंप मच गया है। फिलहाल कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक बिना डेथ ऑडिट के मौत का सही कारण बताना संभव नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार प्रांत के सिवान जनपद निवासी किरन देवी (43) पत्नी रामपरवेश अपने तीन बच्चों के साथ थाना पारा में किराए के मकान में रहती थी। करीब तीन साल से किरण देवी आउटसोर्स एम्पलाई के तौर पर अस्पताल में तैनात थीं। रोज की तरह किरन ड्यूटी पर थी तभी अचानक बाथरूम में चक्कर खाकर गिर गईं। ये देख वहां मौजूद लोगों ने महिला को इमरजेंसी में जाया गया। जहां कोशिशों के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सका डाक्टरों ने किरन को मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आज दोपहर बाद दो बजे से महिला स्टाफ की ड्यूटी थी। सोमवार को समय से वो अस्पताल आ गई थी। इस दौरान अपना शुरुआती काम करके वह वॉशरूम गई, जहां अचानक उसकी कंडीशन बिगड़ गई। तत्काल उसे इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने अटेंड किया। तेजी से उसकी हालत बिगड़ रही थी। सीपीआर दिया गया। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े- महानगर के स्‍कूल में एग्‍जाम दे रहे कक्षा छह के छात्र की एकाएक मौत, मचा हड़कंप

कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का असल कारण पता चल सकेगा। परिजनों को सूचना दे दी गई है। ससुराल और मायका दोनों देवरिया में हैं। फिलहाल शव को मॉर्च्युरी में रखा गया है। कल उसका पोस्टमॉर्टम होगा। तब तक देवरिया से परिजनों के आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि लखनऊ में चार दिन में अचानक से मौत होने का दूसरा मामला है।

यह भी पढ़ें- मां को हार्ट अटैक आने पर इंग्लैंड दौरे से लौटे गौतम गंभीर