अब लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 42 यात्रियों को ले जा रही बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

बस में लगी आग
प्राइवेट बस में लगी आग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। बस में करीब 42 पैसेंजर सवार थे। यात्रियों और बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे में बस बुरी तरह से जल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद बस में आग लग गई। ड्राइवर ने तत्काल बस को कंट्रोल कर रोका। बस में करीब 42 पैसेंजर सवार थे, जिन्हें समय रहते सामान के साथ  बाहर निकाल लिया गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर 112 और प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण बस 90 प्रतिशत जल चुकी थी।

यह भी पढ़ें- PGI में चलती कार में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

पीजीआई फायर स्टेशन अधिकारी मामचंद बडगूजर ने बताया कि बस ड्राइवर राजेश शर्मा दिल्ली से आजमगढ़ बस लेकर जा रहे थे। अचानक पिछला टायर फट जाने की वजह से बस में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर गाड़ियों के साथ टीम पहुंची। लगभग 30 से 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग से बस पूरी तरह जल गई है।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान