आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण से भवन का नक्शा पास कराने के लिए अब आपको एलडीए का महीनों चक्कर नहीं लगाना होगा। इसके लिए विभिन्न विभागों से ली जाने वाली एनओसी के लिए लोगों को न तो विभागों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही महीनों तक इंतजार करना होगा। सभी एनओसी आपको सीधे व्हाट्स एप नंबर पर मिलेगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर प्राधिकरण में एनओसी के लिए डिजिटल व्यवस्था लागू की गयी है। साथ ही अब एलडीए की वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे ही हर तरह की जमीन का लैंडयूज भी जान सकेंगे।
आज इसकी जानकारी देते हुए वीसी प्रथमेश कुमार ने मीडिया से कहा है कि शहर में आवासीय और व्यावसायिक आदि भवनों का एलडीए से नक्शा पास कराने के लिए लोगों को विभिन्न विभागों से एनओसी लेनी होती है। इसमें नजूल, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन, लैंड यूज की एनओसी प्राधिकरण के अनुभागों से जारी होती है। इसके अलावा संबंधित तहसील व जलकल विभाग की एनओसी की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़ें- अवैध प्लॉटिंग छोड़, खेत उजाड़ आए थें LDA के शातिर इंजीनियर, कमिश्नर को सबूत सौंप किसान ने लगाई गुहार, भू-माफियाओं के लिए काम कर रही प्रवर्तन की टीम
उपाध्यक्ष ने कहा कि अब तक प्रचलित व्यवस्था के तहत जब कोई एलडीए में मानचित्र के लिए आवेदन करता था तो उसे संबंधित विभागों की एनओसी जमा कराने के लिए पत्र जारी किया जाता था। जिसके बाद आवेदक को एनओसी हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसमें सामान्यतः तीन से चार महीने लग जाते थे और लोगों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ता था।
ईआरपी के माध्यम से होगी कार्रवाई
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि लोगों की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को सरल करने के साथ ही पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है। अब आवेदक को एनओसी के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मानचित्र के लिए आवेदन प्राप्त होने पर प्राधिकरण द्वारा इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) के जरिए एनओसी देने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। संबंधित अनुभाग जैसे ही ईआरपी पर एनओसी मंजूर करेंगे वैसे ही एनओसी अपने आप आवेदक के व्हाट्स एप नंबर पर चली जाएगी।
दूसरे विभागों की NOC भी होगी ट्रैक
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण के स्तर से जारी होने वाली नजूल, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन, लैंड यूज की एनओसी के अलावा तहसील और जलकल विभाग की एनओसी के लिए भी लोगों को दौड़-भाग नहीं करनी पड़ेगी। एलडीए अपने स्तर से तहसील और जलकल की एनओसी की भी ट्रैकिंग कराएगा और आवेदक को एनओसी व्हाट्स एप नंबर पर मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें- आमदनी बढ़ाने जनता के बीच पहुंचे एलडीए के अधिकारी, ब्लैकमेलिंग से परेशान बिल्डर-व्यापारियों को खास रास आया न्यू बिल्डिंग बायलॉज
वहीं अगर आप लखनऊ में जमीन खरीद रहें और उसका भू-उपयोग जानना चाहते हैं तो आपको कहीं भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आपको घर बैठे लैंड यूज की पूरी जानकारी मिल जाएगी। एलडीए ने इसकी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है। प्रथमेश कुमार ने बताया कि लैंड यूज की जानकारी के लिए आवेदक को एलडीए की वेबसाइट ldalucknow.in पर विजिट कर सिटिजन सर्विस पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद जिस जमीन के भू-उपयोग की जानकारी प्राप्त करनी है, उसके स्वामित्व संबंधी दस्तावेज, खसरा डिटेल व लोकेशन देनी होगी। ऐसा करते ही उक्त जमीन के भू-उपयोग की जानकारी मिल जाएगी।