गैंगस्‍टर व धोखाधड़ी के मामले में वांटेड दिलीप सिंह बाफिला गिरफ्तार

दिलीप सिंह बाफिला
नीले सूट में दिलीप सिंह बाफिला।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जमीन बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने व गैंगस्‍टर के मामले में वांटेड चल रहे चर्चित दिलीप सिंह बाफिला को आज गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को दिलीप‍ सिंह को महानगर इलाके से गिरफ्तार करने के साथ ही चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दूसरी ओर दिलीप सिंह बाफिला से जुड़े जमीनों पर अवैध कब्‍जे व धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन एक बार फिर से उसका नाम भू-माफियाओं की सूची में दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।

इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर धीरज सिंह ने बताया कि गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्‍तार, चिनहट व विकासनगर कोतवाली में दिलीप सिंह के खिलाफ जमीन बेचने के नाम धोखाधड़ी समेत अन्‍य मामलों में 17 मुकदमें दर्ज है। दो दिन पहले गोमतीनगर विस्‍तार पुलिस ने दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई की थी, जिसके बाद से उसकी तलाश पुलिस ने और तेज कर दी थी। आज दोपहर सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे महानगर क्षेत्र से गिरफ्तार करने के साथ ही चालान कर कोर्ट में पुलिस ने पेश किया था, जहां से दिलीप सिंह को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

डेढ़ महीने पहले एलडीए वीसी ने भी दर्ज कराया था मुकदमा

बताते चलें कि दिलीप सिंह बाफिला पिछले साल 21 नवंबर को एलडीए में फाइलें पलटते देखा गया था। जिसकी फोटो वायरल होने के बाद डीएम व एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के सभी गेटों को बंद कराने के बाद तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान एलडीए के छह कर्मचारियों को भी संदिग्‍ध मानते हुए डीएम ने गोमतीनगर पुलिस के हवाले कर दिया था। हालांकि बाद में कर्मचारियों को छोड़ दिया गया था, जबकि एलडीए वीसी के निर्देश पर दिलीप सिंह बाफिला व एलडीए के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें- DM की बड़ी कार्रवाई, गेट बंद करा LDA का किया औचक निरीक्षण, छह कर्मचारियों को भिजवाया थाने, कर्मियों समेत प्रापर्टी डीलर पर भी दर्ज कराई FIR