एलडीए से नाराज किसानों ने बंद कराया मानसरोवर योजना का काम, देखें वीडियो

मानसरोवर योजना
मानसरोवर योजना में प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कई सालों से जमीन के मुआवजें समेत अन्‍य मांगों को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की वादाखिलाफी झेल रहे कानपुर रोड योजना के सैकड़ों किसानों ने आज मानसरोवर योजना में चल रहे निर्माण कार्यों को बंद करा दिया।

भारतीय किसान यूनियन अवध की ओर से सैकड़ों किसान जुलूस निकालकर सेक्‍टर ओ पहुंचे। जहां लाउडस्‍पीकर से काम को बंद कराने की घोषणा करने के बाद महिला व पुरुष किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों का कहना था कि एलडीए के अधिकारी कई वर्षों से हम लोगों की मांगों पर सिर्फ आश्‍वासन दे रहें है। इस बार जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लाठी लेकर एलडीए पहुंची महिलाओं ने 30 साल से फंसे मुआवजे के लिए किया प्रदर्शन

ये हैं किसानों की प्रमुख मांगें-

किसानों को उनकी जमीन का मुआवाजा दिया जाए।

वादे के मुताबिक बाकी बचें किसानों को चबूतरें मिलें।

सात सामुदायिक केंद्र बनाने की बात एलडीए ने कही थी। जबकि सिर्फ दो केंद्र बनाएं गए। बाकी के सामुदायिक केंद्र बनाएं जाएं।

इसके साथ ही एलडीए अपना वादा पूरा करते हुए किसानों को नौकरी दें।

यह भी पढ़ें- मुआवजे के लिए एलडीए पहुंचे किसान तो अफसरों ने अंदर से बंद करा दिया ताला


किसानों से पहले ही बात हो चुकी है। इसके बाद भी कोई अगर सरकारी काम में अड़गा डालता है तो उसके खिलाफ थाने में शिकायत की जाएगी।   आरडी राय, अधिशासी अभियंता, एलडीए

एलडीए के अधिकारी काफी समय से सिर्फ आश्‍वासन के जरिए किसानों को टाल रहें है। इस बार हम लोग तब तक काम शुरू नहीं होने देंगे जब‍ तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती।   संजय यादव, जिला संगठन मंत्री, भाकियू अवध

यह भी पढ़ें- कोहरे में CM आवास से लेकर विधानसभा के बाहर किसान फेंक गए आलू, सोता रहा सिस्‍टम