अफसरों से बोले एलडीए उपाध्‍यक्ष, “समय से करें ‘जनता अदालत’ की शिकायतों का निस्‍तारण, आवंटियों को कॉल कर खुद भी जांची मातहतों की कार्यशैली”

एलडीए की जनता अदालत
अधिकारियों को निर्देश देते एलडीए उपाध्यक्ष।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगर आप अपनी शिकायतों को लेकर एलडीए की जनता अदालत में सालों चक्‍कर लगाने के बाद निराश हो थककर बैठ चुके हैं, तो अगली जनता अदालत में एक बार फिर एलडीए चले जाए हो सकता है आपकी समस्‍या हल हो जाए। दरअसल हर महीने के तीसरे गुरुवार को एलडीए में लगने वाली जनता अदालत/प्रधिकरण दिवस के महत्‍व को बढ़ाने के लिए एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने शनिवार को अफसर व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर खास निर्देश दिए हैं।

वीसी ने सीधे तौर पर अधिकारियों से कहा है कि जनता अदालत में आने वाली शिकायतों का समय सीमा के अंदर निस्‍तारण किया जाए, इसमें कोताही बरतने वाले को विभागीय कार्रवाई का सामना करना होगा।

यह भी पढ़ें- LDA की जनता अदालत में फरियादियों ने इंजीनियर व कर्मचारियों के मनमानी की सुनाई ऐसी दास्‍तान की आप भी जाएंगे चौंक

पिछले तीने प्राधिकरण दिवस में आई शिकायतों के निस्‍तारण की हकीकत जांचने के लिए आज अक्षय त्रिपाठी ने बैठक से आवंटियों को कॉल कर अपने मातहतों द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट की हकीकत जानी। प्रार्थना पत्रों में दर्ज मोबाइल नंबरों पर वीसी ने आवंटियों को कॉल करना शुरू किया तो समने बैठे एलडीए के अधिकारी, इंजीनियर व बाबू सकते में आ गए, हालांकि लगभग सभी आवंटियों द्वारा निस्‍तारण से संतोष जताने पर मातहतों ने राहत की सांस ली।

वीसी की पहल से जनता में जागेगी उम्‍मीद, आवंटियों को दौड़ाने वाले होंगे परेशान

आज बैठक में मातहतों को इसलिए भी डर लग रहा था कि हाल के दशकों में एलडीए के किसी भी वीसी ने इस तरह से आवंटियों को कॉल कर उनसे नहीं पूछा कि उनकी शिकायत का समाधान हुआ या नहीं, किसी ने उन्‍हें परेशान तो नहीं किया और वह एलडीए की ओर से की गयी कार्यवाही से संतुष्ट हैं भी या नहीं। अक्षय त्रिपाठी की इस पहल से जहां आवंटियों में उम्‍मीद जागेगी, वहीं जनता को परेशान करने वाले अफसर, इंजीनियर व बाबूओं के माथे पर बल पड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- फिर फ्लॉप हुआ एलडीए का प्राधिकरण दिवस, 54 फरियादियों में एक को भी राहत नहीं दे पाएं अफसर

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया वीसी ने आज कॉल पर इंदिरा नगर निवासी अनुज अवस्थी और जानकीपुरम विस्तार निवासी अखिलेश बाजपेयी से फीडबैक लिया, जिनके द्वारा बताया गया कि उनकी जनेश्‍वर इन्क्लेव में रजिस्ट्री हो गयी है। इसी तरह समीक्षा में पाया गया कि अलीगंज के सेक्टर-सी निवासी अखिल अग्रवाल द्वारा प्‍लॉट के फ्री-होल्ड किये जाने के प्रकरण का भी सफलतापूर्वक निस्तारण हो गया है। इसके अलावा प्रयागराज निवासी संजय कुमार द्वारा बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ओ में भूखंड पर कब्जा दिलाने के प्रार्थना पत्र पर भी कार्यवाही पूर्ण पायी गई।

बैठक में वीसी व अपर सचिव के अलावा नजूल अफसर अरविंद कुमार त्रिपाठी, ओएसडी राम शंकर, अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह, प्रताप शंकर मिश्रा, तहसीलदार विवेक शुक्ला, उप सचिव माधवेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व लिपिक मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- LDA की जनता अदालत में बुजुर्ग ने कहा 14 साल हो गए पैसा दिए, मेरे जीते जी प्‍लॉट दे दीजिए न साहब