अब उमर अब्दुल्ला का दावा, मुझे और मेरे परिवार को किया गया नजरबंद

नेशनल कांफ्रेंस
उमर अब्दुल्ला। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। महबूबा मुफ्ती के बाद अब नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को दावा किया कि उन्हें और उनके पिता एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला समेत उनके परिवार को प्राधिकारियों ने नजरबंद कर दिया गया है। उमर ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘‘ये अगस्त 2019 के बाद नया जम्मू-कश्मीर है। हमें बिना कोई कारण बताए, हमें हमारे घरों में बंद कर दिया गया है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इससे बुरा और क्या हो सकता है कि उन्होंने मुझे और मेरे पिता (मौजूदा सांसद) को हमारे घर में बंद कर दिया है, उन्होंने मेरी बहन और उनके बच्चों को भी उनके घर में बंद कर दिया है।’’ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें यहां शहर के गुपकर इलाके में उनके आवास के मुख्य द्वार के बाहर पुलिस की गाड़ियां खड़ी दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें- महबूबा का आरोप, फर्जी मुठभेड़ में मारे गए अतहर के परिजनों से मिलना चाहा तो हमेशा की तरह कर दिया घर में नजरबंद

उमर ने आरोप लगाया कि उनके घर में काम करने वाले लोगों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘चलो, लोकतंत्र के आपके नए मॉडल का मतलब है कि हमें कोई कारण बताए बिना हमारे घरों में बंद रखा जाए और हमारे घर में काम करने वाले कर्मियों को भी अंदर आने की अनुमति नहीं जाए। इसके बाद भी, आपको इस बात पर हैरानी होती है कि मुझ में अब भी गुस्सा और कड़वाहट है।’’

बता दें कि इससे पहले, पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शनिवार को दावा किया था कि पिछले वर्ष दिसंबर में यहां के पारिमपोरा इलाके में कथित मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक अतहर मुश्ताक के परिजन से मिलने जाने से पहले उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। महबूबा ने कहा कि बेटे का शव मांगने पर उसके पिता के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया। क्या भारत सरकार कश्मीर आने वाले यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल को ये सामान्य हालात दिखाना चाहती है।

यह भी पढ़ें- गवर्नर से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, 35A को लेकर लोगों के मन में संदेह