आरयू वेब टीम। आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही राजनीति बयानबाजी पर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने भाजपा पर तंज कसा है। प्रकाश राज ने कहा कि आतंकवाद और नफरत भरे भाषण के अलावा भाजपा के पास पर किसी और पर बात करने को नहीं हैं।
प्रकाश राज ने दिल्ली के हालातों और चुनावों को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा दिल्ली चुनाव, गोली, बिरयानी, आतंकवाद और नफरत भरे भाषण, क्या भाजपा के पास किसी और पर बात करने के लिए कुछ नहीं है। शर्म आनी चाहिए आपको।”
यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर प्रकाश राज का सवाल, इस दिन हम जय श्री राम की हिंसा और हे राम की अहिंसा पर कर सकते हैं विचार
बता दें कि प्रकाश राज अपने ट्वीट्स और बेबाक बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर ने 2019 के लोकसभा चुनावों में भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि, वह जीत हासिल नहीं कर पाए थे। 54 साल के प्रकाश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टेज शो से की थी। एक्टर ने बैक-टू-बैक 300 स्टेज शो किए थे। कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई। उनकी एक्टिंग से लोग काफी प्रभावित हुए, जिससे उन्हें पहचान मिली।