आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज अपनी एक्टिंग को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं, जबकि राजनीति को लेकर उनकी बेबाक बयानबाजी भी काफी चर्चा में रहती है। वहीं बुधवार को प्रकाश राज ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती देश वासियों से सवाल किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर कहा’#गांधी जयंती, प्यारे नागरिकों… क्या इस दिन हम, ‘जय श्री राम की हिंसा और हे राम की अहिंसा’ पर विचार कर सकते हैं।’ प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अमित शाह के ट्वीट पर रजनीकांत का जवाब, नहीं थोप सकते कोई भी भाषा
यहां बताते चलें कि बॉलीवुड और साउथ एक्टर प्रकाश राज ने इस बार लोकसभा के चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, हालांकि, चुनाव में उनकी जीत नहीं हो पाई। एक्टर प्रकाश राज लगभग हर सामसायिक मुद्दे पर अपनी बात रखते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें- आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था, जिसका नाम है नाथूराम गोडसे: कमल हासन
54 साल के प्रकाश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टेज शो से की थी। एक्टर ने बैक-टू-बैक 300 स्टेज शो किए थे। कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई। उनकी एक्टिंग से लोग काफी प्रभावित हुए, जिससे उन्हें पहचान मिली।