जयंती पर महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि

गांधी जयंती
राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते नेता।

आरयू वेब टीम। देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के साथ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मना रहा है। इस मौके पर शनिवार को राजघाट स्थित गांधी समाधि पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेू राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा, ‘गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। यह दिन हमारे लिए गांधीजी के संघर्ष और त्‍याग को स्‍मरण करने का अवसर है। आइए, हम सब उनकी शिक्षाओं, आदर्शों और जीवन-मूल्‍यों का अनुसरण करते हुए यह संकल्‍प लें कि हम सब उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में सतत प्रयत्‍नशील रहेंगे।’

इसके अलावा राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। वे देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा लगन के साथ राष्ट्र की सेवा की। उनकी सादगी, सदाचार और सत्यनिष्ठा आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

यह भी पढ़ें- जयंती पर सावरकर को याद कर बोले PM मोदी, आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्‍त को कोटि-कोटि नमन

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन व आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

साथ ही पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’

इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व पीएम शास्त्री जी को याद किया।

यह भी पढ़ें- जयंती पर प्रियंका गांधी ने किया संत रविदास के दर्शन, बोलीं, सच्‍चे धर्म में नहीं होती राजनीत