जयंती पर प्रियंका गांधी ने किया संत रविदास के दर्शन, “बोलीं, सच्‍चे धर्म में नहीं होती राजनीत”

संत रविदास के दर्शन

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। संत शिरोमणि रविदास की जयंती के मौके पर शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनकी जन्‍मस्‍थली वाराणसी पहुंचीं। सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन करने के साथ ही प्रियंका ने लंगर चखा और सत्‍संग में शामिल हुईं।

इस मौके पर प्रियंका ने लोगों से कहा कि संत रविदास जी ने सच्‍चा धर्म सिखाया है। इस धर्म को धारण कर आप उसको निभाते हैं। वह एक सरल धर्म है। क्योंकि सच्चा धर्म हमेशा सरल धर्म होता है, उसमें कोई राजनीति नहीं होती, कोई भेदभाव नहीं होता, किसी का संप्रदाय नहीं देखा जाता, जाति नहीं देखी जाती सिर्फ इंसानियत देखी जाती है और वह सच्चा धर्म जो होता है, जब आप दिल में उस धर्म को धारण करते हैं तो आपके दिल में, आपके मन में- दया का भाव, करुणा का भाव, सच्चाई का भाव और सेवा का भाव जागृत होता है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंच प्रियंका गांधी ने टेका संत रविदास मंदिर में मत्‍था, कहा वर्तमान में बराबरी व भाईचारे का संदेश बहुत महत्‍वपूर्ण

साथ ही प्रियंका ने कहा कि सच्चा धर्म कभी बैर नहीं रख सकता, कभी लोगों को अलग नहीं कर सकता, लोगों को तोड़ नहीं सकता। उसका स्वभाव यही होता है कि आपके मन को शीतल बनाता है, मन में करूणा जगाता है और लोगों को आपस में भाइयों की तरह, बहनों की तरह जोड़ता है।

यह भी पढ़ें- संत रविदास स्‍थल पर नेताओं के मत्‍था टेकने को मायावती ने बताया नाटकबाजी, अनुयायियों से कहा इनके छलावे में कतई नहीं आना

इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रियंका गांधी का कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्‍वागत किया। स्‍वागत व नारेबाजी का दौर बाबतपुर से सीर गोवर्धन तक रास्‍तेभर जारी रहा। जगह-जगह चौराहों पर प्रियंका के स्‍वागत में लोग फूल-माला लिए खड़ रहें। इस दौरान यूपी प्रभारी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू, वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, कांग्रेस महानगर अध्‍यक्ष राधवेंद्र चौबे समेत अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की मायावती को सलाह, बुआ करें आराम, भतीजे कर रहे काम