छात्र नेताओं को कांग्रेस में शामिल कर बोले अजय लल्‍लू, युवाओं में तेजी से बढ़ रहा कांग्रेस के प्रति रूझान

कांग्रेस के प्रति रूझान
कांग्रेस में शामिल होने वाले छात्र नेताओं के साथ अजय कुमार लल्लूा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत कर रही कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अधिक से अधिक युवाओं को खुद से जोड़ने का खाका खीचा है। इसी क्रम में शनिवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय में गोरखपुर व अन्‍य जगाहों के छात्रनेताओं को कांग्रेस में शामिल किया गया। यूपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने अपने नए साथियों को कांग्रेस की सदस्‍यता दिलाने के साथ ही कहा है कि युवाओं व छात्रों का रूझान बहुत तेजी से कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है।

इस मौके पर लल्लू ने सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं और छात्र नेताओं व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार युवाओं और छात्रों के हितों के साथ लगातार कुठाराघात कर रही। भाजपा सरकार युवा और छात्र विरोधी है। प्रदेश में छात्रसंघों की अघोषित तालाबंदी और छात्र हितों की बात उठाने वाले हर छात्र नेता को जेल भेजने की घटनाएं योगीराज में युवा और छात्र विरोधी रवैये को खुद-ब- खुद बयां कर रहीं। प्रदेश में भर्तियां पूरी तरह बंद हैं, जो भर्तियां होती हैं वह घोटालों की भेंट चढ़ रही हैं। कांग्रेस ने हमेशा युवाओं और छात्रों के हितों के लिए संघर्ष किया है।

यह भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप पीड़िता के जबरन अंतिम संस्‍कार पर भड़कीं प्रियंका ने CM योगी से मांगा इस्‍तीफा, कहा आपके शासन में सिर्फ अन्‍याय का बोलबाला

वहीं अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के छात्रनेता अनिल दुबे ने कहा कि वह राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के संदेशों को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूर्वांचल के गांव-गांव तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज रोजगार नहीं है। भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं। छात्र नौजवान जब इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे जेलों में ठूंसा जाता है।

सदस्यता लेने वालों में अनिल दुबे के अलावा जय चतुर्वेदी, अली इमरान, राहुल दुबे, छोटू तिवारी, आशुतोष चौबे, आदित्य शुक्ला, रवि दुबे, प्रणव जायसवाल, गोलू पांडेय, विनय तिवारी, प्रभात दुबे, गौतम यादव व रिशु दुबे समेत अन्‍य शामिल रहें।