भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की मायावती को सलाह, बुआ करें आराम, भतीजे कर रहे काम

बुआ करें आराम

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मायावती को सलाह देते हुए कहा कि बुआ आराम करे, भतीजे अब काम कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बहुत अधिक बढ़ गए हैं उत्तर प्रदेश दलितों के लिए सुरक्षित  नहीं है, जंगल प्रदेश बन गया है। प्रदेश में रोज हत्याएं हो रही हैं, दुराचार हो रहे हैं।

आगे बोले कि हम अपने लोगों को तैयार कर रहे हैं कि वो सत्ता में आएं और जो अत्याचार हो रहा है उसे खत्म करने के लिए अपने आप प्रयास करें। क्योंकि, यह सरकार हमें न्याय नहीं देगी।

यह भी पढ़ें- मायावती के किनारा करने के बाद चंद्रशेखर आजाद के आगे से हटा ‘रावण’

वाराणसी आने के सवाल पर चंद्रशेखर बोले कि बनारस संत रविदास महाराज की जन्मस्थली है। कल उनकी जयंती है, पूरी दुनिया के लोग आते हैं मैं भी हर बार आता हूं, इस बार भी आया हूं। मैं दर्शन करने के बाद अपनी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बात 2022 चुनाव के तैयारियों के बारे में जानकारी लेने आया हूं।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर का आरोप सतीश चंद्र मिश्रा मायावती को कर रहें गुमराह, मुलायम-अखिलेश को भी बताया BJP का एजेंट

राहुल गांधी के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देने से चंद्रशेखर ने इंकार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि वह कांग्रेस के नहीं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता हैं। अलग-अलग पार्टियों के नेता अपना व्‍यक्तिगत बयान दे सकते हैं। बस देश की रक्षा की भावना होनी चाहिए। देश से प्‍यार होना चाहिए।