मायावती के किनारा करने के बाद चंद्रशेखर आजाद के आगे से हटा ‘रावण’

भीम आर्मी

आरयू वेब टीम।

पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो को बुआ कहने पर भड़की मायावती ने रविवार को प्रेसवार्ता कर इस बात के लिए भीम आर्मी के संस्‍थापक चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधने के साथ ही उनसे पूरी तरह से किनारा कर लिया है।

मायावती ने भीम आर्मी के काम करने के तरीके पर सवाल उठाने के साथ ही कहा था कि इस तरह के संगठन से उनका या फिर उनकी पार्टी का कोई भी संबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें- रावण के बुआ कहने पर बोलीं मायावती मेरा कोई रिश्‍ता नहीं, BJP पर भी बोला हमला, गठबंधन के लिए रखी ये शर्त

बसपा सुप्रीमो की प्रेसवार्ता के बाद अब चंद्रशेखर आजाद ने अपने नाम के आगे से ‘रावण’ हटाने का ऐलान किया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि जो उनके नाम में ये शब्द जोड़ेगा उसके खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्‍होंने अपने क्षेत्रिय इलाकों में जहां भी उनके नाम के आगे ‘रावण’ लिखा था उसे भी हटवा दिया है।

यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आते ही भीम आर्मी के रावण ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की कही बात

भीम आर्मी के संस्‍थापक ने कहा कि उनका नाम चंद्रशेखर है, जिसमें साथियों ने आजाद शब्द जोड़ा था और बाद में प्रतीक के तौर पर ‘रावण’ शब्द जोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें- शूर्पणखा-रावण कहने पर बवाल के बाद बैकफुट पर आए नंदी, कहा वापस लेते हूं बयान