आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी के मायावती शूर्पणखा और मुलायम को रावण कहे जोने वाले बयान पर बवाल मचने के बाद नंद गोपाल बैकफुट पर आ गए हैं। नंद गोपाल ने आज एक लेटर जारी कर अपने विवादित बयान पर सफाई पेश करते हुए उसे वापस लिया है।
उन्होंने आज अपने एक नए बयान में कहा है कि चार मार्च को इलाहाबाद में होली के एक कार्यक्रम के अवसर पर वे व्हाट्सएप्प पर आए एक मैसेज को जनता को सुना रहे थे। जो कि बुरा न मानो होली है शीर्षक के तहत लिखा गया था।
यह भी पढ़ें- नंदी के बयान पर बोले डिप्टी सीएम राजनीति में शब्दों पर संयम जरूरी
उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उनका जनतांत्रिक मूल्यों और संसदीय भाषा में पूरा विश्वास है, लेकिन अगर किसी को उनके कथन से पीड़ा हुई है तो वे अपना वक्तव्य वापस लेते हैं।
बता दें कि मंत्री जी ने अपने बयान में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह को रावण और बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता मायावती और सूर्पणखा कहा था। जिस पर काफी विवाद पैदा हुआ और मंत्री नंदी से माफी की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री के आपत्तिजनक बयान पर सदन में हंगामा, 12 मार्च तक विधान परिषद स्थगित