भूपेंद्र पटेल होगें गुजरात के नए मुख्‍यमंत्री, कल करेंगे शपथ ग्रहण

भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। भारतीय जनता पार्टी के विधायक भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे। शनिवार को विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें भूपेंद्र पटेल को नेता चुना गया। गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मीडिया को बताया कि भूपेंद्र पटेल कल सीएम पद की शपथ लेंगे। राज्य के गवर्नर आचार्य देवव्रत कल अकेले भूपेंद्र पटेल को ही शपथ दिलाएंगे, मंत्रियों की शपथ बाद में होगी।

विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है, बहुत अच्छा निर्णय हुआ है। वहीं भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमारे विधायक दल के नेता का चुनाव हुआ है। भूपेंद्रल गुजरात की घाटलोडिया विधानसभा से विधायक हैं। उनको गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का नजदीकी माना जाता है। इसी सीट से आनंदीबेन पटेल भी विधायक चुनी जाती रही थीं।

यह भी पढ़ें- गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा

भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन रहे हैं। वो अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है। गांधीनगर में विधायक दल की बैठक के बाद विजय रूपाणी ने कहा, भूपेंद्र भाई सक्षम हैं और हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भाजपा आने वाला चुनाव अवश्य अच्छी तरह जीतेगी। मुख्यमंत्री के रूप में जो दायित्व का निर्वहन करने के बाद अब मैंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर पार्टी के संगठन में नई ऊर्जा के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है। मुझे पार्टी द्वारा जो भी जि‍म्मेवारी मिलेगी, उसका मैं संपूर्ण दायित्व और नए ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में मैं अवश्य काम करता रहूंगा।

बता दें कि विजय रुपाणी 2016 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद एक बार फिर वो मुख्यमंत्री बने थे। ऐसे में वो करीब पांच साल सीएम रहे।

यह भी पढ़ें- गुजरात हाई कोर्ट की हीरक जयंती पर PM मोदी ने कहा, न्यायपालिका ने दृढ़ता से निभाया संविधान सुरक्षा का दायित्व