गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा

विजय रूपाणी

आरयू वेब टीम। गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्‍तीफा दे दिया है। शनिवार दोपहर को राज्‍यपाल से मुलाकात कर रुपाणी ने अपना त्‍यागपत्र सौंप दिया। इससे कुछ घंटे पहले ही वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक पकड़ ढीली होने के कारण विजय रूपाणी ने इस्तीफा दिया है।

इस्तीफा देने के बाद रुपाणी ने प्रेसवार्ता में प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि मैं बीजेपी के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं मेरे जैसे पार्टी के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री जैसे पद की जिम्मेदारी दी। मेरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे गुजरात समग्र विकास के कल्याण के पथ पर आगे बढते हुए नए आयाम को छुआ है।

यह भी पढ़ें- पुष्कर सिंह धामी बनें उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री

रुपाणी का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव को एक साल से भी कम का समय बचा है।
विजय रूपाणी का इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं अब अगले सीएम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि नितिन पटेल सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं। जब आनंदीबेन पटेल ने सीएम के पद से इस्तीफा दिया था, उस समय भी नितिन पटेल मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे थे।

यह भी पढ़ें- पुष्कर सिंह धामी बनें उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री