दिल्ली में आफत बनी बारिश, IGI एयरपोर्ट पर भरा पानी, चार घरेलू व एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट डायवर्ट

आफत बनी बारिश
टर्मिनल तीन पूरी तरह जलमग्न।

आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली में दक्षिण-पश्चिमी मानसून कहर बनकर बरस रहा है। शनिवार को तो बारिश ने परेशानियों का अंबार खड़ा कर दिया। पैदल चलने वालों से लेकर हवाई यात्रा के लिए निकले लोगों तक हर कोई भारी बारिश के कारण परेशान दिखा। वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल तीन पूरी तरह जलमग्न हो गया। हालांकि कुछ देर बाद प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के कारण हमें अफसोस है। अचानक हुई भारी बारिश के कारण थोड़े समय के लिए परिसर में जलभराव हो गया था।

बारिश व जल भराव के कारण चार डोमेस्टिक फ्लाइट और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए एयरपोर्ट कॉरिडोर में जलभराव हो गया। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीम ने तुरंत इस पर ध्यान दिया और समस्या को दूर कर दिया।

यह भी पढ़ें- #UPWeatherUpdates: फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में अगले तीन दिनों तक होगी जबरदस्त बारिश

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर में 97 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है। शहर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हुई बारिश, मौसम विज्ञान ने जारी किया UP के 17 जिलों में यलो व आठ शहरों में रेड अलर्ट