नंदी के बयान पर बोले डिप्‍टी सीएम राजनीति में शब्‍दों पर संयम जरूरी

यूपी बोर्ड
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के मुलायम सिंह यादव को रावण और मायावती को शूर्पणखा कहे जाने के बाद जहां एक ओर विपक्ष के हमले तेज हो गए हैं। तो दूसरी ओर भाजपा के कुछ लोग उनके इस बयान से किनारा कर रहे हैं। अब डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री का बचाव किया है।

डिप्टी सीएम ने आज मीडिया से कहा कि मैंने अभी नंद गोपाल नंदी के बयान को नहीं सुना है। उसे सुनने के बाद उनका पक्ष जाना जाएगा कि उन्होंने किस संदर्भ में क्या कहा है। हांलाकि उन्‍होंने यह भी कहा कि राजनीति में शब्दों पर संयम बहुत जरूर है।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री के विवादित बोल मुलायम को रावण तो मायावती को बताया शूर्पणखा, इन दिग्गजों को भी नहीं बख्शा

किसी को भी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिससे किसी को कष्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर किसी के ऐसे भाव हैं, जिससे किसी को कष्ट पहुंचता है, तो इसे हमारे प्रधानमंत्री और न ही मुख्‍यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी इसे कभी नहीं स्वीकार नहीं करती।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, भारत में रहने वाले पाकिस्‍तानियों की बताई पहचान!

गौरतलब है कि रविवार को फूलपुर लोकसभा की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मुलायम सिंह यादव को ‘कलयुग का रावण’ और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को उनकी बहन ‘शूर्पणखा, शिवपाल को ‘कुंभकर्ण’ और अखिलेश यादव को ‘मेघनाद’ की संज्ञा दी थी। इसके अलावा उन्‍होंने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी।

यह भी पढ़ें- किसानों की मौत पर MP के ग्रामीण विकास मंत्री के बिगड़े बोले, विधायक भी तो मरते है