निकाय चुनाव में वोट डालकर बोले योगी भाजपा के प्रत्‍याशी प्रदेश भर में हासिल करेंगे प्रचंड बहुमत

मतदान करते योगी
मतदान करते योगी।

आरयू ब्‍यूरो, 

गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए सुबह से चल रहे मतदान के बीच आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर में वोट डालने पहुंचे। गोरखनाथ बेसिक कन्‍या प्राथमिक विद्यालय पर अपना वोट डालने के बाद सीएम ने मीडिया के सामने चुनावी वादें गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर जनता को बेहतरीन सुविधाएं देने और नगर निकाय को अधिकारिक सक्षम बनाने के साथ-साथ पटरी व्‍यवसायी को उचित स्‍थान देने, सड़कों को अतिक्रमण से मुक्‍त करने व सफाई कर्मचारियों के हितों का संरक्षण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय के चुनाव में आयी है।

मतदान करते योगी
मतदान के लिए केंद्र पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ।

योगी आगे बोले कि मुझे प्रसन्‍नता है कि चुनाव में जनता का बहुत बेहतरीन समर्थन भाजपा को मिल रहा है भाजपा के प्रत्‍याशी पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर अपना बोर्ड गठित करेंगे।

यह भी पढ़ें- पद्मावती विवाद पर बोले योगी, जनभावनाओं से खिलवाड़ के आदी बन चुके हैं भंसाली

जनता के पास विकास की योजनाओं को जिन्‍हें केंद्र और प्रदेश सरकार चाहे स्‍मार्ट सिटी, अमृत योजना या पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगरीय विकास योजना के माध्‍यम से जिन बुनियादी सुविधाओं को जनता को उपलब्‍ध कराना चाहती है उन सभी सुविधाओं को उपलब्‍ध कराने में भाजपा के नेतृत्‍व में बना बोर्ड पूरा करेगा।

यह भी पढ़ें- मेयर व पार्षद प्रत्‍याशियों के लिए जनसभाएं कर योगी ने कहा राजधानी का स्‍वरूप बनेगा देश का मॉडल

इसके साथ ही बुनियादी सुविधाओं को लेकर जनता की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी होगी। वहीं अपनी बात खत्‍म करने से पहले योगी ने एक बार फिर कहा कि जनता का अत्‍यंत रूझान भाजपा के पक्ष में है, जिसका लाभ भाजपा के प्रत्‍याशियों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- ICU में भर्ती हुए एनडी तिवारी, हाल जानने अस्‍पताल पहुंचे योगी