सपा के समर्थन में उतरे चंद्रशेखर ने कहा, यूपी उपचुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग

चंद्रशेखर आजाद
मंच पर अखिलेश यादव के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आएं चंद्रशेखर आजाद।

आरयू ब्यूरो, रामपुर/लखनऊ। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उपचुनाव में सपा का समर्थन कर रहे हैं। वहीं चंद्रशेखर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए गुरुवार को प्रचार करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। आज रामपुर पहुंचे भीम आर्मी चीफ ने कहा कि चुनाव के दौरान आधिकारिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जाता है। सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के खिलाफ ‘चुप्पी’ चुनाव, लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करेगी।

चंद्रशेखर ने सपा की जनसभा में हिस्‍सा लेने के साथ ही आज सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से उनके घर पर मुलाकात भी की। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए रामपुर में चंद्रशेखर ने कहा कि आज हारे हुए प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जा रहा। सत्तारूढ़ पार्टी के लिए चुनाव में आधिकारिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस बार यह ‘चुप्पी’ लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करेगी। उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी मजबूती से सपा प्रत्याशी के साथ है।

आगे कहा कि पुलिस द्वारा भय का माहौल बनाया जा रहा और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। यह जमीनी हकीकत है, जो मैं रामपुर में अनुभव कर रहा हूं।

वहीं सपा और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ गठजोड़ की अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में चंद्रशेखर ने कहा, विपक्ष एकजुट हो रहा है। जब लोगों को धमकाया जाता है और वोट देने की अनुमति नहीं दी जाती है तो ये लोकतंत्र के लिए खतरा होगा।

यह भी पढ़ें- बोले आजम खान, भाजपा प्रत्याशी को चुनाव आयोग कर दे विजेता घोषित, वोटरों को धमका रही पुलिस, मेरा पास है सबूत

मालूम हो कि आजम खान की विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते रामपुर विधानसभा सीट खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा और परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को होगी। सपा ने इस सीट पर आजम खां के करीबी आसिम राजा को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें- रामगोपाल यादव की चुनाव आयोग से शिकायत, भाजपा को जिताने में लगी पुलिस, सपा कार्यकर्ताओं को धमका रहा जिला प्रशासन