कांग्रेस का दावा, पौधारोपड़ के नाम पर गुमराह कर रही योगी सरकार, अफसर लूट रहें जनता का पैसा, खोलेंगे भ्रष्‍टाचार की पोल

पौधारोपड़ में भ्रष्‍टाचार
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शनिवार को योगी सरकार से लेकर तमाम सरकारी विभाग, भारतीय जनता पार्टी व अन्‍य संस्‍थाओं से जुड़े लोगों ने राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर में अभियान के तहत पौधारोपड़ किया है। शाम को खुद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अकेल आज के दिन पूरे उत्‍तर प्रदेश में 30 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का दावा किया है। दूसरी ओर यूपी कांग्रेस ने इस दावों को नकारते हुए कहा है कि पौधारोपड़ के नाम पर जनता को योगी सरकार गुमराह कर रही, जबकि इसमें खर्च होने वाला जनता का पैसा सरकार के योगी सरकार व उसके भ्रष्‍ट अफसर लूटककर खा रहें, लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और उसके कार्यकर्ता जनता के बीच इस भ्रष्‍टाचार की पोल खोलेगी।

ये जनता व प्रकृति से है धोखा

कांग्रेस के यूपी कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने आज मीडिय से इस बारे में कहा है कि पौधारोपड़ के नाम पर भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही। पिछले पांच सालों में 131 करोड़ पेड़ लगाने के दावे की हकीकत बिल्कुल इससे उलट है। सच्चाई यह है पौधारोपड़ के नाम पर जो भ्रष्टाचार हुआ है उसमें पेड़ जमीन पर लगने के बजाए भ्रष्टाचारी अधिकारियों और सरकार द्वारा निगल लिए जा रहे हैं, सड़कों के किनारे कहीं भी नए पेड़ लगे नहीं दिखते, यह प्रदेश की जनता से भी धोखा है और प्रकृति से भी।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने कहा अहंकारी भाजपा सरकार, बूटों तले रौंद रही महिला खिलाड़ियों की आवाज, संजय सिंह ने भी साधा निशाना

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्रों से भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करते हैं, लेकिन, सरकार कोई भी मौका भ्रष्टाचार करने का नहीं छोड़ रही, मुख्यमंत्री आपकी सरकार का दावा 131 करोड़ पेड़ पांच साल में लगाने का है जबकि सच्चाई यह है कि पौधारोपड़ कागजों में हो रहा। सरकार के संरक्षण में अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार कर जनता के टैक्‍स के पैसों की लूट कर रहे।

131 करोड़ में से कितने पेड़ हैं जिंदा, सीएम बताए

हमला जारी रखते हुए सचिने कहा कि हम योगी सरकार से मांग करते हैं कि वह जनता को बताएं की 131 करोड़ पेड़ लगाने का जो दावा उससे प्रदेश की कितनी सरकारी जमीन वन आच्छादित हुई और निजी भूमि पर कितने पेड़ लगाए गए, अगर इतने पेड़ यदि लगाए गए हैं तो उनमें से कितने अभी जिंदा हैं।

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने तंज कसते हुए कहा कि पौधारोपड़ भी उसी तरफ भाजपा सरकार द्वारा कराया जा रहा जैसे 2014 में युवाओं से दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार की बात हुई थी।

सचिन ने कहा कि योगी आदित्‍यनाथ अफसरों से घिरे हैं, जिसकी वजह से पूरी सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है और समय-समय पर आम जनता द्वारा पौधारोपड़ में भ्रष्टाचार की शिकायतें करने पर भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने आज यह भी दावा किया कि आम जनता के पैसे को हम इस तरीके से भ्रष्टाचार में डूबने नहीं देंगे भाजपा सरकार पौधारोपड़ के नाम पर जो भ्रष्टाचार किया जा रहा, कांग्रेस र्यकर्ता इसकी जमीनी हकीकत को जनता के बीच लाकर योगी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे।