अफगानिस्तान में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए झटके

अफगानिस्तन में भूकंप

आरयू वेब टीम। पाकिस्तान के बाद बुधवार को अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। जिससे दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर भागे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक आज तड़के भूकंप के तेज झटके से अफगानिस्तान की धरती हिल गई। झटके इतने तेज थे कि उससे दिल्ली-एनसीआर की धरती भी हिल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार बुधवार तड़के स्थानीय समयानुसार 4:43 बजे अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र 35.83 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.60 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 75 किलोमीटर की गहराई पर था।”

बताया जा रहा है कि बेशक भूकंप के झटके बहुत तेज थे, लेकिन उससे अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। दरअसल भूकंप इतना तेज महसूस किया गया कि पहले उसकी तीव्रता 6.9 बताई गई लेकिन बाद में उसे सही कर 5.9 किया गया।

यह भी पढ़ें- म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से भीषण तबाही, भरभराकर ढहीं इमारतें, 144 की मौत, 730 से अधिक घायल

वहीं दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह आए भूकंप के झटके लोगों को भी महसूस हुए। इस दौरान अनन-फानन में लोगों सुरक्षित स्थान की ओर भागे।सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी किया है और बताया कि उन्हें भूकंप महसूस हुआ।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान रहा केंद्र, डरे लोग