आरयू रिर्पोटर
लखनऊ। राजधानी में बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की सुबह चिनहट इलाके के जुग्गौर के पास इंदिर नहर रेगुलेटर में एक बच्ची की लाश फंसी हुई मिली। करीब छह वर्षीय बच्ची के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट थी। इसके साथ ही उसके दोनों कान भी कटे हुए थे। शव देखने से दो से तीन दिन पुराना लग रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को पानी से निकलवाकर शिनाख्त का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। चिनहट इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कटियार के अनुसार फिलहाल पुलिस बच्ची की शिनाख्त के लिए राजधानी समेत आसपास के जिलों के थानों से संपर्क कर रही है।
दुष्कर्म के बाद पहचान छिपाने के लिए तो नहीं की गई हत्या
परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्ची के साथ बदमाशों ने दुष्कर्म करने के बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर लाश को इंदिरानहर में फेंक दिया होगा। पुलिस ने अपनी जांच में इस बिन्दु को भी शामिल किया है।
कपड़ों के आधार पर मध्यम वर्गीय परिवार की लग रही थी मासूम
बच्ची नीली जिंस की पैंट के साथ ही बैगनी रंग की टी शर्ट पहने हुए थी। जबकि हाथों में काले रंग का कंगन था। कपड़ों की क्वॉलिटी के आधार पर बच्ची के किसी मध्यम वर्गीय परिवार से होना का अनुमान लगाया जा रहा था।