आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार लग्जरी कार कंटेनर में पीछे से जा घुसी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। कार इतनी तेज थी कि कंटेनर के नीचे आगई। उसमें बैठे सभी लोग दब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर सभी कार सवार बिहार से गाजियाबाद जा रहे थे तभी तेज रफ्तार कार पीछे से कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का आधे से ज्यादा हिस्सा कंटेनर के नीचे आ गया। कार में बैठे सभी लोग अंदर ही फंस गए। हादसा होते ही लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। ये हादसा उन्नाव के बांगरमऊ में किलोमीटर संख्या 230 पर हुआ। ये रेख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मृतकों की पहचान सीमा उपाध्याय (55), विनय पाठक (52), आरुषि उपाध्याय (26), उमेश कुमार के रूप में हुई है। सीमा उपाध्याय, आरुषि उपाध्याय मां बेटी राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के रहने वाली हैं। वहीं विनय पाठक बिहार के रहने वाले हैं। वहीं हादसे में कार में फंसी एक युवती की हालत गंभीर थी। हाईवे से गुजर रहे एक इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी से उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी से लड़की को लेकर कन्नौज चले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- मध्य-प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक-पिकअप को मारी टक्कर, पांच की मौत, 17 घायल
मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि उन्नाव में हाईवे पर हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। तीनों अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम करा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।