आरयू वेब टीम।
अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले को लेकर यूपीए सरकार के दौरान रक्षामंत्री रहे एके एंटनी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। सोमवार को एके एंटनी ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि यह डील मेरे रक्षामंत्री रहते हुए थी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी भी रक्षा समझौते में दखल नहीं दिया।
पूर्व रक्षामंत्री ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा सरकार झूठ बोल रही है और वह इसके लिए एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है। सोनिया और राहुल गांधी ने कभी भी डिफेंस डील में हस्तक्षेप नहीं किया। अगस्ता ही डील के लिए उपयुक्त कंपनी थी, जब इसमें करप्शन का मामला आया था तो मैंने सीबीआइ जांच के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर घोटाले में सीबीआई शनिवार तक करेगी पूर्व वायुसेना प्रमुख से पूछताछ
साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट रूप से बताया कि ‘हम कोर्ट में केस जीते। जितना पैसा दिया उससे ज्यादा वापस लिया। इसके अलावा कोर्ट के जरिए हमने तीन हेलीकॉप्टर भी जब्त किए। हमने डील कैंसिल की और कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया, लेकिन मोदी सरकार ने अगस्ता को ही डील में पार्टनर बना लिया। मोदी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि इसका पक्ष लिया। सोनिया और राहुल गांधी का नाम लेकर वे केवल राजनीति कर रहे हैं।
वह इतने पर ही नहीं रूके हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘जब हमें भ्रष्टाचार का मामला मिला तो हमने कार्रवाई की। हमारा यह ट्रैक रिकॉर्ड है। राफेल में करप्शन का मामला आया तो इन्होंने क्या किया? जेपीसी नहीं बनाई गई। जब हमारे समय आरोप लगते थे तो हम जांच करते थे, हमने ही समझौते रद्द किए हैं। ये लोग झूठ बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राफेल डील को लेकर राहुल का पलटवार, चौकीदार चोर है, साबित करके रहेंगे हम
मालूम हो कि कांगेस ने रविवार को कहा था कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ‘इम्बैरिसिंग डिजास्टर’ बन गया है। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ही अगस्ता वेस्टलैंड की हितकारी, उपकारी, सहकारी है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय आज मोदी सरकार को बचा सकता है, लेकिन 2019 में जब उनकी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी तब हम प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की अगस्ता वेस्टलैंड के साथ सांठगांठ की पूरी जांच करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।