अखिलेश की मौजूदगी में अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, सपा अध्‍यक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना

यूपी विधान परिषद चुनाव
नामांकन पत्र दाखिल करते सपा प्रत्याशी साथ में अखिलेश यादव व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भर दिया। इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी के उम्मीदवार तथा विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी ने विधान भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अखिलेश यादव ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों की जीत का दावा किया।

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करानी चाहिए। उन्होंने वैक्सीन का टीका मुफ्त लगाने की मांग दोहराते हुए सरकार की खामोशी पर सवाल भी उठाया।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

इस मौके पर अखिलेश ने बसपा मुखिया मायावती को जन्मदिन पर बधाई दी। जब उनसे पूछा गया कि बसपा तो 2022 में विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि यह तो उनका फैसला है। हमको इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्य पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग तो जहां बुल्डोजर चलने हैं वहां नहीं चला रहे हैं। हर काम में भेदभाव से ऊपर उठ ही नहीं पा रहे हैं। भाजपा की केंद्र सरकार किसान के लिए काले कानून लाई है तो उत्तर प्रदेश सरकार किसानों का शोषण कर रही। विधानसभा चुनाव 2022 में इनको सारे काम का फल मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 बिल्कुल अलग तरह का होगा। जनता तो इनको इनके कामों का अहसास करा देगी।

यह भी पढ़ें- निर्वाचन आयोग ने घोषित की यूपी में MLC चुनाव की तारीख, 12 सीटों पर 28 जनवरी को होगा मतदान