एयर इंडिया के विमान सुरक्षा प्रमुख को DGCA ने एक महीने के लिए किया निलंबित

डीजीसीए

आरयू वेब टीम। नागरिक उड्डयन नियामक ने निरीक्षण के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल में खामियां पाए जाने के बाद एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। डीजीसीए ने गुरुवार को जानकारी दी है।

नागरिक उड्डयन निदेशालय ने कहा है कि 121 विमानों के बेड़े का दावा करने वाली एयर इंडिया में “आंतरिक ऑडिट, दुर्घटना निवारण कार्य और आवश्यक तकनीकी मैन पावर की उपलब्धता” पर 25-26 जुलाई को निगरानी की गई थी।

नागरिक उड्डयन नियामकों ने एक बयान में कहा, “डीजीसीए निगरानी ने संगठन द्वारा किए गए दुर्घटना रोकथाम कार्य और उड़ान सुरक्षा मैनुअल और प्रासंगिक नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार अपेक्षित उपलब्धता में कमियां पाईं।”

यह भी पढ़ें- स्‍पाइस जेट एयरलाइन को राहत, DGCA ने निगरानी व्यवस्था से किया बाहर

इसमें आगे कहा गया, “इसके अलावा यह देखा गया कि एयरलाइन द्वारा किए जाने वाले कुछ आंतरिक ऑडिट/स्पॉट जांच लापरवाही से किए गए थे, ना कि नियामक आवश्यकताओं के अनुसार।” अतीत में भी डीजीसीए ने एयर इंडिया के खिलाफ नियमों के उल्लंघन और खामियों लेकर कार्रवाई की थी।

बीते महीने ही डीजीसीए ने सिम्युलेटर ट्रेनिंग में कुछ कमियों के चलते मुंबई और हैदराबाद में एयर इंडिया की प्रशिक्षण सुविधाओं को एटीओ अनुमोदन को दस दिनों तक निलंबित कर दिया था। इसी साल फरवरी में भी डीजीसीए ने एयर इंडिया की सहायक कंपनी एआईएक्स कनेक्ट के प्रशिक्षण प्रमुख को भी तीन महीने के लिए उनके पद से हटाने का आदेश दिया था। आरोप है कि पायलटों के प्रशिक्षण से संबधित कुछ मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- DGCA ने Go First एयरलाइन को दी फ्लाइट उड़ाने की मंजूरी, माननी होंगी शर्तें