एयरपोर्ट पर उड़ान भरने को तैयार एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, मचा हड़कंप

एयर इंडिया एक्सप्रेस

आरयू वेब टीम। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एक बार फिर हादसे का शिकार हो गया। मस्कट एयरपोर्ट पर बुधवार को विमान में आग लग गई और धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गई। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में विमान से उसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान मस्कट से कोच्चि आ रहा था। फ्लाइट नंबर IX 442 मस्कट से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी फ्लाइट में से धुआं निकलते देखा गया। इंजन से धुंआ निकलते देख टेक ऑफ को तुंरत रद्द कर दिया गया। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय विमान में 145 यात्री और चालक दल के व चार नवजात भी मौजूद थे।

विमान में 145 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है। फिलहाल इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने बयान में कहा कि मस्कट हवाई अड्डे के रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन नंबर एक में धुंआ दिखने पर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोच्चि के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जाएगी। डीजीसीए ने कहा की हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- पोखरा एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के बाद विमान ने खोया संतुलन, सात मिनट में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

वहीं, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) मस्कट ने कहा कि वह आपातकालीन स्थिति को देखते हुए मस्कट हवाई अड्डे पर संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर नजर रख रहा है। इससे पहले जुलाई 2022 में एयर इंडिया की दुबई कोच्चि फ्लाइट में भी तकनीकी गड़बड़ी की खबर सामने आई थी। विमान में तकनीकी गड़बड़ी की बात पता चलने पर दुबई-कोच्चि फ्लाइट को मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।

इसके बाद यात्रियों के लिए एक अल्टरनेटिव फ्लाइट अरेंज की गई थी, जिसमें सवार होकर सभी यात्री सुरक्षित केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे थे। पायलट-इन-कमांड ने केबिन प्रेशर में दिक्कत की जानकारी दी थी, जिसके बाद दुबई-कोच्चि फ्लाइट को मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- जबलपुर में लैंडिंग के दौरान यात्रियों से भरी एयर इंडिया की फ्लाइट अनियंत्रित हो, रनवे से हुई बाहर