गो फर्स्ट की अहमदाबाद-चंडीगढ़ फ्लाइट पक्षी के टकराने के बाद डायवर्ट: DGCA

गो फर्स्ट विमान

आरयू वेब टीम। विमानों में घट रही घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच एक और घटना सामने आई है। दरअसल गुरुवार को गो फर्स्ट फ्लाइट G8911 से एक पक्षी के टकराने के बाद उसे वापस अहमदाबाद के लिए ही डायवर्ट करना पड़ा है। बर्ड हित होने से बड़ा हादसा हो सकता था, हालाकि, सतर्कता के चलते हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज यह जानकारी दी है। डीजीसीए के हवाले से बताया गया है कि चार अगस्त को अहमदाबाद से चंडीगढ़ जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट G8911 को पक्षी की चपेट में आने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें- अब गो एयर की दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट की विंडशील्ड हवा में टूटी, विमान जयपुर डायवर्ट

बता दें कि इससे पहले भी बीते दो अगस्त को विमानन कंपनी गो फर्स्ट की एक कार दिल्ली हवाईअड्डे पर इंडिगो के ‘ए320नियो’ विमान के नीचे पहुंच गई, हालांकि इस दौरान वह उसके नोज़ व्हील (आगे के पहिये) से टकराने से बाल-बाल बच गई। हवाई अड्डे के टर्मिनल टी-2 के स्टैंड नंबर 201 पर हुई घटना की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) कर रहा है।

यह भी पढ़ें- गो एयर के दो विमानों में तकनीकी खराबी, एक फ्लाइट को किया गया दिल्ली डायवर्ट