एयरपोर्ट पर परेशान हुए यात्रियों को Indigo देगा दस हजार मुआवजा व ट्रैवल वाउचर

लखनऊ एयरपोर्ट
लखनऊ एयरपोर्ट पर इकट्ठा भीड़।

आरयू वेब टीम। इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द होने की वजह से भारी परेशानी झेलने वाले यात्रियों को एयरलाइंस अब मुआवजा देगी। इंडिगो एयरलाइंस ने तीन-चार और पांच दिसंबर को हवाई अड्डों पर लंबे समय तक इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए मुआवजे के साथ ही ट्रैवल वाउचर देने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि प्रभावित यात्रियों को इस कदम से राहत मिलेगी।

एयरलाइंस ने गुरुवार को जारी बयान में इस घटना पर खेद व्यक्त किया है। उसने कहा है कि सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन यात्रियों को पांच हजार रुपये से दस हजार रुपये तक मुआवजा दिया जायेगा। मुआवजे की राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि वे कितनी देर तक हवाई अड्डे पर फंसे रहे। इसके अलावा इन यात्रियों को दस-दस हजार रुपये का ट्रैवल वाउचर भी दिया जायेगा। इसका इस्तेमाल अगले 12 महीने तक टिकट बुक कराने के लिए किया जा सकेगा।

बयान में कहा गया है कि इंडिगो संकट के दौरान रद्द रही सभी उड़ानों के यात्रियों के लिए रिफंड जारी कर दिया गया है और ज्यादातर मामलों में रिफंड की राशि पीड़ित यात्रियों के खाते में आ चुकी है। तीसरे पक्ष के प्लेटफॉर्म से बुक कराये गये रिफंड के बारे में भी एयरलाइंस ने दावा किया है कि रिफंड जारी कर दिया गया है। ऐसे यात्रियों को कस्टमर.एक्सपेरियंस @गोइंडिगो.इन पर ईमेल भेजने की सलाह दी गयी है।

इससे पहले, एक अन्य बयान में इंडिगो ने बताया था कि नौ दिसंबर से उसके परिचालन में स्थिरता आ चुकी है। गत आठ दिसंबर को 1,700 से अधिक उड़ानों का परिचालन किया गया। अगले दिन नौ दिसंबर को 1,800 और दस दिसंबर को 1,900 से अधिक उड़ानों का परिचालन किया गया है। उसने आज 11 दिसंबर को 1,950 उड़ानों के परिचालन की उम्मीद जतायी है। उसने बताया कि पिछले तीन दिन में सिर्फ तीन उड़ानें अंतिम समय में रद्द हुईं जिनके पीछे तकनीकी तथा मौसम से संबंधित कारण थे।

यह भी पढ़ें- बिना सूचना कई फ्लाइटें कैंसिल होने से नाराज यात्रियों ने लखनऊ एयरपोर्ट पर किया हंगामा

गौरतलब है कि इंडिगो तीन दिसंबर से बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कीं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे बुरा हाल पांच दिसंबर को रहा जब उसने मात्र 700 उड़ानों का परिचालन किया और उसकी 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द रहीं।सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है। साथ ही इंडिगो को विंटर शिड्यूल की उसकी उड़ानों में दस प्रतिशत की कटौती का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- यात्रियों की जेब कटने के बाद तय हुआ फ्लाइट का किराया, जानें कितनी दूरी पर आपसे अधिकतम कितना वसूल सकेंगी एयरलाइन कंपनियां