आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज से यूपी में शुरू हुए दो दिवसीय दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाएं हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जेपी नड्डा से पूछा है कि कोरोना काल में ऑक्सीजन, अस्पताल, दवाइयों के लिए तड़प रही जनता के संकट के समय भाजपा अध्यक्ष यूपी में क्यों नहीं दिखाई पड़े। लल्लू के अनुसार यूपी के संकटकाल में प्रदेश की जनता से दूरी बनाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब चुनावी पर्यटक के तौर पर अब यूपी आएं हैं।
वहीं सीएम योगी के दावों पर सवाल उठाते हुए आज अजय लल्लू ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने के सफेद झूठ और दिये गये झूठे आंकड़ों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौन रहें।
इसके अलावा यूपी में महंगाई नहीं होने की बात कर जनता के जले पर नमक छिड़कने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर मौन रखने के बजाय जेपी नड्डा को आज जनता से माफी मांगते हुए कोरोनाकाल की दुर्व्यस्था, पंचायत चुनावों की धांधलियों की निष्पक्ष समीक्षा करनी चाहिए।
पंचायत चुनाव में सरकारी तंत्र का सरेआम किया गया दुरुपयोग
हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी के पंचायत चुनाव में सरकारी तंत्र का सरेआम दुरूपयोग किया गया। गुंडागर्दी, धांधली, नामांकन पत्रों को जबरन छीन कर उन्हें फाड़ा गया। प्रत्याशियों एवं प्रस्तावकों को जबरन नामांकन से रोका गया तथा उनके साथ मार-पीट की गयी और अपहरण तथा पुलिस तंत्र का दुरूपयोग कर सरेआम चुनावों को प्रभावित किया गया। सबसे शर्मनाक महिलाओं तक के साथ मार-पीट व उनके वस्त्रहरण पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश की जनता और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।