आरयू वेब टीम। देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। दो दिन दैनिक केस घटने के बाद कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से डराया है। एक दिन में कोरोना का दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में में देशभर में 10542 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 63562 पहुंच गई है, जबकि बीते दो दिनों से देश में दस हजार से कम मामले सामने आ रहे थे। इससे पहले लगातार चार दिनों तक दस हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में 38 मौतों हुई हैं। इसमें केरल ने 11 मौतों का मिलान किया है। इसके बाद देश में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 531190 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 4.47 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार के कारण दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर में भी वृद्धि दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक दर 5.1 प्रतिशत पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत के करीब है। वहीं देश में अब तक 220.66 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- 24 घंटे में कोरोना के दस हजार से ज्यादा केस मिले, 23 संक्रमितों की गई जान
सबसे ज्यादा संक्रमण की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र देश के सबसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों में से एक हैं। आंकड़ों के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटों में 2041 नए मामले सामने आए तो दिल्ली में 1537 केस दर्ज किए गए । इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना के 949 नए मामले मिले। वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में 379 कोरोना केस एक दिन में दर्ज किए गए। इसके अलावा तमिलनाडु में 527 और उत्तर प्रदेश में 818 नए मामले सामने आए हैं।