टीम इंडिया से छिनेगी नंबर एक की कुर्सी, अब होगा इस टीम का राज

नंबर एक की कुर्सी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।  एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही टीम इंडिया की नंबर एक की कुर्सी पर खतरा मंडरा गया है। लगातार दो मैचों में जीत के बाद इस टीम का नंबर एक बनना तय है। वहीं लंबे वक्त से नंबर एक की कुर्सी पर बैठी टीम इंडिया का ताज छिन जाएगा।

विश्‍व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया 121 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक पर थी। वहीं कंगारू टीम 116 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर। हालांकि इस मैच के बाद अभी तक आईसीसी ने टीम रैंकिंग्स को अपडेट ही नहीं किया, लेकिन अब ये तय है कि ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को पीछे छोड़कर नई नंबर एक टीम बनेगी।

यह भी पढ़ें- एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने जारी किया स्क्वॉड

विश्‍व टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज का पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को जहां अंक तालिका में फायदा होगा। वहीं टीम इंडिया और इंग्लैंड को हार की कीमत चुकानी पड़ेगी। इंग्लैंड 114 अंकों के साथ रैंकिंग टेबल में नंबर तीन पर है, लेकिन पहले एशेज टेस्ट के बाद उनके भी अंक कटेंगे। हालांकि इंग्लैंड की नंबर तीन रैंकिंग को कोई बड़ा खतरा नहीं है।

चौथे नंबर पर बैठी दक्षिण अफ्रीका की टीम के 104 अंक हैं। वहीं न्यूजीलैंड सौ अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया का रेटिंग अंकों में 120 के पार जाना तय है।वहीं टीम इंडिया का 120 से नीचे आना पक्का है।

यह भी पढ़ें- ICC में जय शाह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दूसरी बार आइसीसी चेयरमैन बने बार्कले