एक नवंबर से बदल जाएंगे कई नियम, नहीं रखा ध्‍यान तो होगा आर्थिक नुकसान

आर्थिक नुकसान

आरयू वेब टीम। एक नवंबर यानी कल से देशभर में रोजमर्रा के इस्‍तेमाल करने वाली कई सेवाओं के नियम में बदलाव होने जा रहा है। इसमें से कुछ ऐसे बदलाव भी हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। नए नियमों से एक ओर जहां आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमें गैस सिलिंडर के दाम, सिलिंडर की बुकिंग और होम डिलीवरी, रेलवे और बैंक में पैसा जमा और निकासी से जुड़े नियम शामिल हैं।

एक नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की डिलिवरी को लेकर नियम बदलने जा रहा है। अब आपको गैस सिलेंडर मंगाने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। दरअसल, तेल कंपनियां गैस की चोरी रोकने और सही उपभोक्ताओं की पहचान के लिए के इस सुविधा को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (डीएसी) नाम दिया गया है। अगर उपभोक्ता का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी पर्सन एक ऐप के जरिए इसे रियल टाइम में अपडेट करेगा और कोड जेनरेट करेगा।

इंडेन गैस के उपभोक्‍ताओं को नए नंबर पर करना होगा बुकिंग

अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे। इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है। अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।

अब पैसे जमा व निकालने पर भी लगेगा चार्ज

अब बैंक में पैसे जमा करने से लेकर निकालते तक के लिए मिलने वाली फ्री बैंकिंग सेवा खत्म होने वाली है। एक नवंबर से बैंक में इन दोनों सर्विस पर चार्ज वसूला जाएगा। ग्राहकों को बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकासी के लिए भी चार्ज देना होगा। इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा से हो गई है। बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी इस मामले में जल्द फैसला कर सकते हैं। हालांकि, यह चार्ज तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर ही चुकाने होंगे। सेविंग्स अकाउंट के ग्राहकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर खाते में चौथी बार पैसे जमा किया गया तो 40 रुपए बतौर चार्ज चुकाने होंगे।

बदला ट्रेनों का टाइम टेबल

इंडियन रेलवे पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रहा है। पहले ट्रेनों की टाइम टेबल एक अक्टूबर से बदलने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे आगे बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर की तारीख को फाइनल किया गया है। इस तारीख के बाद यानी एक नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी। इसके बाद 13 हजार पैसेजर्स ट्रेनें और सात हजार मालगाड़ियों के समय बदल जाएंगे। एक नवंबर से देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों के समय भी बदल जाएंगे।

नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस

एक नवंबर से चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है। नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार रविवार को सुबह 9.40 पर चलेगी और दोपहर 12.40 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह चंडीगढ़-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस भी इसी दिन दोपहर 2.35 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलकर शाम 5.30 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। हालांकि बुधवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा।

केरल में लागू होगी एमएसपी

नवंबर से केरल में सब्जियों के लिए एमएसपी सिस्टम लागू किया जा रहा है। केरल सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में एक नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

यह भी पढ़ें- नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा Google ने प्ले स्टोर से हटाया Paytm