आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना काल में लॉकडाउन की मार झेल चुका श्रमिक वर्ग अब तक उबर नहीं पाया है। शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू श्रमिक महासभा ने श्रमिकों की दयानीय स्थिति को देखते हुए बीजेपी सरकार से उनकी आर्थिक सहायता करने की मांग की है। अपनी पार्टी के मुंशी पुलिया स्थित कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि आज हिंदू श्रमिकों की ऐसी स्थिति है कि दैनिक मजदूरी करने के बाद भी उसे मजदूरी नही मिल पा रही।
ठेकेदारी प्रथा से हो रहा श्रमिकों का शोषण
बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए राजेश मिश्रा ने कहा कि इस सरकार में संविदा कर्मचारियों, दैनिक मजदूर और ठेकेदारी की प्रथा से श्रमिकों का शोषण हो रहा। श्रमिकों पर हो रहे इय अत्याचार को हिंदू श्रमिक महासभा बिलकुल भी बर्दाश्त नही करेगी। इसकी रोकथाम के लिए अब हम लोग सभी प्रदेश के संगठनों के अध्यक्षों से वार्ता करके उनकी मांगों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर पूरी कराने का प्रयास करेंगें। हम जल्द इस संदर्भ मे मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।
कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन
प्रेसवार्ता में मौजूद संगठन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी ने कहा कि हिंदू महासभा आए दिन हिंदुत्व पर हमले एवं साधु-संतों पर हो रहे अत्याचारों को अब बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके खिलाफ जल्द ही रूपरेखा तैयार कर लोग ज्ञापन देंगे और कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य गवाह पर लखनऊ में जानलेवा हमला, पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा
साथ ही हिंदू विद्यार्थी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम मिश्रा ने बताया कि हम सभी विश्वविद्यालयों के छात्रसभा अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों से बराबर मीटिंग कर रहे हैं और जल्द ही विद्यार्थी सभा राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रणव मेहता, राष्ट्रीय प्रवक्ता महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा अनिकेत शास्त्री, देश पाण्डेय, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम मिश्रा (विद्यार्थी सभा), राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर तिवारी, राष्ट्रीय विधि सलाहकार घनश्याम पाठक, राष्ट्रीय महासचिव प्रणव मेहता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपिका सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनीष जोशी महाराष्ट्र, प्रदेश अध्यक्ष साहेन्द्र सिंह रिंकू भैया मध्य प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष झारखंड अनिल कुमार पांडे, प्रदेश मीडिया प्रभारी अवनीश मिश्रा समेत मौजूद रहें।