बोले अखिलेश, “सबसे ज्‍यादा अवैध निर्माण करा रहें भाजपाई, गरीब व विपक्षी नेताओं के घर गिरा रही योगी सरकार, स्मार्ट सिटी में भी भारी भ्रष्टाचार”

अखिलेश यादव
प्रेसवार्ता में बोलते अखिलेश यादव साथ में अन्‍य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा मुखिया ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण भाजपा के लोगों ने किए हैं, लेकिन कार्रवाई गरीबों और विपक्ष के समर्थकों पर हो रही है। योगी सरकार दोहरे मानदंडों से काम कर रही है। सत्ता पक्ष के नेताओं की अवैध इमारतों पर सरकारी विभाग चुप है, जबकि सामान्य लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कमिश्‍नर की जनसुनवाई में बोला फरियादी, “शिकायत के बाद भी LDA अफसरों ने नहीं की अवैध निर्माण पर कार्रवाई, अब दबंग दे रहें हत्‍या कराने की धमकी”

सपा मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि योगी सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। उन्होंने दावा किया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर 400 करोड़ रुपये की चोरी की गई है, लेकिन सरकार इस पर कोई जवाब नहीं दे रही। सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौ सालों में विकास की जगह विनाश किया है और अब जनता इसका हिसाब मांगने के लिए तैयार है।

डराने के लिए कार्रवाई कराती है सरकार 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अवैध निर्माण, बिजली संकट और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब भाजपा नेता खुद कानून तोड़ रहे हैं, तब आम जनता को अनुशासन का उपदेश देना कैसा न्याय है? उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई केवल विपक्षी नेताओं और गरीब तबके को डराने के लिए की जाती है।

जाम में फंसा रहा पूरा लखनऊ…

वहीं अखिलेश ने लखनऊ में हुई भारी ट्रैफिक जाम की समस्‍या का जिक्र करते हुए कहा, कल पूरा लखनऊ जाम में फंसा रहा, प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का शासन कागजों पर चलता है, जमीन पर नहीं।

यह भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश, यूपी तबाह करने पर तुले योगी आदित्यनाथ, भाजपा फैला रही नफरत

इस दौरान सपा मौखिया ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की नीतियों से प्रेरित होकर बिंद समाज के लोग समाजवादी पार्टी के साथ आ रहे हैं। इस मौके पर देवेंद्र कुशवाहा, अमर यादव, राजन सिंह और नदीम अशरफ जॉयसी सहित आठ नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

और मजबूत होगी पीडीए की लड़ाई

नए साथियों के जुड़ने पर अखिलेश ने कहा कि इनके आने से पीडीए की लड़ाई और मजबूत होगी। साथ ही घोषणा की कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कुम्हारों से एक करोड़ दीए खरीदे जाएंगे ताकि स्थानीय कारीगरों को सम्मान और आर्थिक सहारा मिल सके।

यह भी पढ़ें- कुकरैल किनारे अब एलडीए बनाएगा उर्मिला वन, छोटे इमामबाड़े का गेट संवारने में खर्च करेगा छह करोड़