अखिलेश का मुख्‍यमंत्री पर निशाना, “समाज बांटने वाला नहीं हो सकता योगी, कपड़ों से नहीं विचार व भाषा से बनता है योगी”

अखिलेश यादव
मीडिया से बात करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। सपा सुप्रीमो ने कहा कि समाज को बांटने की बात करने वाला योगी नहीं हो सकता है। कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बनता है। विचार और भाषा से योगी बनते हैं। जो दूसरों के दुःख को अपना समझे और जिसके विचार अच्छे हो वही योगी बनता है। क्या मुख्यमंत्री जी दूसरे का दुख समझते है। समाज में अस्सी और बीस की बात करने वाले योगी नहीं हो सकते है। साथ ही योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उछल-उछल कर चलना पड़ रहा है। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से कमर और पेट में दर्द हो सकता है।

मीडिया से बातचीत में आज अखिलेश ने कहा कि समाजवादी लोग पूरे समाज को साथ लेकर चलना चाहते है। सभी रंग को साथ रखकर गुलदस्ता बनाना चाहते है, लेकिन एक रंगी लोग बहुरंगी लोगों को पसंद नहीं करते हैं, नफरत करते है। एक रंगी लोग समाज में भेदभाव फैलाना चाहते है। इस दौरान डिफेंस कॉरिडोर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार ने एक्सप्रेस-वे के किनारे डिफेंस कॉरिडोर बनाने का वादा किया था। यहां गोले, मिसाइल और फाइटर जेट बनने थे। मगर आज स्थिति यह है कि यहां सुतली बम भी नहीं बन रहा है।

वहीं योगी सरकार के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी सरकार ने बुंदेलखण्ड में विकास कार्य किया। बुन्देलखंड के लोगों को सुविधाएं दी। समाजवादी सरकार ने बुन्देलखंड में नल लगाने की योजना शुरू की थी। सड़के, मंडियों को बनाने का काम किया था। समाजवादी सरकार में डैम से राठ सिटी तक पाइप से पानी पहुंचाने की योजना बनी थी। अगर वह योजना शुरू हो गयी होती तो राठ कस्बे के साथ उसके रास्ते में पड़ने वाले गांवों को भी शुद्ध पीने का पानी मिल जाता।

इतना ही नहीं भाजपा सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी के अंधकार में धकेल दिया है। इस सरकार ने प्रदेश में बेरोजगार नौजवानों की फौज खड़ी कर दी है। पढ़े-लिखे नौजवानों के पास नौकरी, रोजगार नहीं है। भाजपा सरकार की नीतियां ठीक नहीं है। यह सरकार हमारा बाजार दूसरे देशों के हवाले कर दे रही है। भाजपा और इसकी सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, आम जनता को धोखा दिया है। इसने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है।

यह भी पढ़ें- अपराधी-भूमाफियाओं को संरक्षण दे रही योगी सरकार, प्रदेश में फैला इनका आतंक: अखिलेश

इससे पहले सपा मुखिया का जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। छिरिया सलेमपुर स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रुककर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया।

साथ ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये कि वह संगठन को और मजबूत करें, जिससे सपा की सरकार बनाई जा सके। अखिलेश यादव ने आगामी जिला पंचायत क्षेत्र और ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों के लिए भी मार्गदर्शन दिया और कहा कि ग्रामीण स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है।

यह भी पढ़ें- पत्रकार की हत्या पर बोले अखिलेश, यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों को योगी सरकार का संरक्षण, सच दिखाने वालों को जा रहा धमकाया