आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की तरफ से सोमवार को ‘पीडीए’ साइकिल यात्रा’ निकाली गई, लेकिन इस साइकिल यात्रा के दौरान पार्टी के नेता को हार्ट अटैक आने से तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सपा नेता ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सपा नेता का नाम रवि भूषण राजन यादव है। वो सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे। इससे पहले केकेसी के पूर्व छात्र अध्यक्ष भी रहे हैं। बताया गया कि रवि भूषण भी अखिलेश की ‘पीडीए साइकिल यात्रा’ में शामिल हुए थे। तब वो एकदम ठीक-ठाक थे, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अखिलेश यादव ने मेदांता में भर्ती कराया। मगर इलाज के दौरान राजन का निधन हो गया। रवि भूषण की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।
रवि भूषण राजन के निधन से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी के कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है। अखिलेश यादव ने के.के.सी. छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविभूषण यादव राजन के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें- बसपा विधायक सरवत करीम का निधन, मायावती ने जताया शोक
गौरतलब है कि, प्रदेश की सत्ता में बदलाव के लिए सपा की ओर से पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अगड़ा साइकिल यात्रा निकाली गई। इसे लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए यात्रा में हर तबके के लोग शामिल हैं। अखिलेश ने कहा कि जहां हम पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक- मुसलमान भाई की बात कर रहे हैं वहीं, पीडीए आधी आबादी और अगड़े समाज की भी बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये साइकिल यात्रा भारतीय जनता पार्टी की पोल खोलने का काम करेगी।