कर्नाटक दौरा है अखिलेश-मायावती का राजनीतिक टूर: बीजेपी

अखिलेश-मायावती
राकेश त्रिपाठी। प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सपा-बसपा पर हमला बोला है। बीजपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती के कर्नाटक चुनावों में दौरे को राजनीतिक टूर बताया है।

उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का मुख्य आधार व उत्पत्ति उत्तर प्रदेश रहा है और उत्तर प्रदेश में इनकी दशा खस्ताहाल है और ये दोनों ही पार्टिया अपनी स्थापना काल के बाद से अब तक के सबसे बुरे दौर को झेल रही है। बसपा के संस्थापक सदस्य बसपा छोड़ चुके है और बसपा अपना राष्ट्रीय दल का दर्जा बचाए रखने की चुनौती से जूझ रही है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव देते हैं जनता को चंबल की धमकी, लेकिन BJP करती है अपराधियों पर कार्रवाई: मनीष शुक्‍ला

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा का जनाधार संकुचित हो गया है। ऐसे में कर्नाटक दौरा मन बहलाने जैसा है, क्‍योंकि कर्नाटक में सपा, बसपा का न कोई जनाधार है और न ही पार्टी का संगठन। जातीय राजनीति करने वाले सपा-बसपा के लिए कर्नाटक में कोई आधार नहीं है।

वहीं अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जब से अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर कमान अपने हाथों में ली है तब से समाजवादी पार्टी लगातार कमजोर हुई है और सपा क्षेत्रीय दल है और कर्नाटक में न ही सांगठनिक आधार है और न ही जातीय राजनीति की गणित का समीकरण है, ऐसे में अखिलेश यादव का कर्नाटक दौरा गुजरात दौरे की तरह ही फ्लाफ शो साबित होगा।

यह भी पढ़ें- सपा, बसपा व कांग्रेस कर रही दलितों को बदनाम, भाजपा है उनकी सच्‍ची हितैषी: महेंद्र पाण्‍डेय

उन्‍होंने पिछले चुनावों को याद करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हाथ का साथ पसन्द कर हाथी की सवारी कर चुके अखिलेश पालिटिकल ट्यूरिज्म करने कर्नाटक जा रहे है। वह कर्नाटक में हाथ और हाथी से कोई समझौता नहीं कर पा रहे हैं।

वह इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने योगी आदित्‍यनाथ की बड़ाई करते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने और सुनने का उत्‍साह है। क्‍योंकि योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी कार्यशैली से देशभर की जनता प्रभावित हुई है, यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों के चुनाव प्रचार में योगी जी की डिमांड बढ़ी है। संगठन के निर्देश पर सीएम स्टार प्रचारक के रूप में जगह-जगह दौरा भी कर रहे है।

यह भी पढ़ें- बोले अमित शाह भाजपा न आरक्षण नीति खत्‍म करेगी और न किसी को ऐसा करने देगी