केजरीवाल का हमला, मोदी न्‍यायपालिका से कर रहे दिल्‍ली सरकार की तरह व्‍यवहार

केजरीवाल का हमला
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।  

केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष के हमले के बाद भी लंबे समय से खामोश चल रहे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार मोदी सरकार के खिलाफ अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है।  आप के मुखिया ने पीएम मोदी के खिलाफ न सिर्फ बोला है, बल्कि बड़ा आरोप भी लगाया है। उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति और न्यायिक व्यवस्था पर चल रहे विवाद को लेकर मोदी पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- सीलिंग मुद्दे पर केजरीवाल ने राहुल से मांगा सहयोग, मोदी को भी लिखा पत्र

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा ‘प्रधानमंत्री न्यायपालिका के साथ उसी तरह व्यवहार कर रहे हैं, जैसे वह दिल्ली सरकार के साथ व्यवहार करते हैं। वहीं आशुतोष ने ट्वीट में कहा था कि मोदी ने दिल्ली सरकार के साथ जो किया है, अब वह ठीक न्यायपालिका के साथ वैसा ही कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मैजेंटा लाइन: केजरीवाल को उद्धाटन पर नहीं बुलाने पर मोदी पर भड़की AAP

मालूम हो कि केंद्र सरकार पर न्यायपालिका में हस्तक्षेप के आरोप लग रहे हैं। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने लोगों से हाई कोर्ट भरना चाहती है। वह ऐसे लोगों को जज बनाना चाहती है, जो उनके लिए फिट हों।

यह भी पढ़ें- मेट्रो का किराया बढ़ने पर केजरीवाल नाराज, मंत्री से कहा उपाय निकालों