आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी में धीरे-धीरे बगावत की आवाज तेज होने लगी है। शिवपाल यादव के बाद अब सपा के कद्दावर नेता आजम खान के ऑफिस से अखिलेश यादव की भूमिका व मंशा पर सवाल उठाए गए हैं। रामपुर में आजम खान के सपा कार्यालय में एक बैठक हुई। इस बैठक में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर संगीन आरोप लगाए हैं।
आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत उर्फ शानू ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा कि अखिलेश नहीं चाहते आजम खान जेल से बाहर आयें ये सही है। अखिलेश यादव ने आजम खान की बलि दे दी है। हमें भाजपा का दुश्मन बना दिया है। अखिलेश आजम खान से मिलने जेल भी नहीं गए। चुनाव में जो 111 सीट आईं वो हमारी वजह से आई फिर भी अखिलेश हमारे नहीं हुए।”
आजम खान ने अपनी जिंदगी सपा को दे दी, लेकिन सपा ने…
उन्होंने कहा कि जेल में बंद आजम खान के जेल से बाहर न आने की वजह से हम लोग सियासी रूप से यतीम हो गए हैं। हम कहां जाएंगे, किससे कहेंगे और किसको अपना गम बताएं। हमारे साथ तो वो समाजवादी पार्टी भी नहीं है, जिसके लिए हमने अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया। हमारे नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी जिंदगी सपा को दे दी, लेकिन सपा ने आजम खान के लिए कुछ नहीं किया। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को हमारे कपड़ों से बदबू आती है।
क्या सारा ठेका अब्दुल ने लिया, वोट भी देगा और जेल भी जाएगा
मुसलमानों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि क्या सारा ठेका अब्दुल ने ले लिया है। वोट भी अब्दुल देगा और जेल भी अब्दुल जाएगा। अब्दुल बर्बाद हो जाएगा। घर की कुर्की हो जाएगी। वसूली हो जाएगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुंह से एक शब्द नहीं निकलेगा। हमने आपको और आपके वालिद को मुख्यमंत्री बनाया। आपकी तो जाति ने भी आपको वोट नहीं दिया, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री आप बनेंगे और नेता विपक्ष भी आप बनेंगे। कोई दूसरा नेता विपक्ष भी नहीं बन सकता।
सजा हमें, लेकिन मजे आपको मिल रहें
साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि आपने भाजपा से हमारी दुश्मनी करा दी और सजा भी हमें मिल रही है, लेकिन मजे आपको मिल रहे हैं। आपके मुंह से विधानसभा और लोकसभा में एक भी शब्द नहीं निकला। आप एक बार ही आजम खान से जेल में मिलने के लिए पहुंचे हैं, दूसरी बार मिलने तक की जहमत नहीं उठाई।
यह भी पढ़ें- सीतापुर जेल पहुंची ED की टीम, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आजम खान से की पूछताछ
इस बैठक में मशकूर अहमद उर्फ मुन्ना सपा एमएलसी प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष गोयल, नगर अध्यक्ष आसिम राजा और आजम खान के सभी समर्थक मौजूद थे। इन सब की मौजूदगी में आजम खान के मीडिया प्रभारी ने ये भाषण दिया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक बने अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पहले से ही नाराज चल रहे हैं। इसके अलावा संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भी सपा के खिलाफ मुखर हो गए हैं। पार्टी कमान से बेहद नाराज बर्क ने सीधा आरोप लगाया है कि सपा मुसलमानों के काम नहीं कर रही है।