चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में भारतीय जवानों के शहीद होने पर अखिलेश ने मांगा सरकार से स्‍पष्‍टीकरण  

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद व लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव’ के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। इसे लेकर मंगलवार को यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही अखिलेश ने इस घटना पर सरकार से सपष्टीकरण की मांग की है।

सपा सुप्रीमो ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि “गलवान वैली, लद्दाख से चीनी मुठभेड़ में हमारे कमांडिग ऑफिसर और दो सैनिकों की शहादत का समाचार मिला है। भावपूर्ण नमन। सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है।”

वहीं दूसरी ओर घटना के बाद आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्वी लद्दाख के हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से सैनिक मारे गए हैं। खबर के मुताबिक चार से पांच सैनिक चीन के भी इस संघर्ष में मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- लद्दाख: चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अधिकारी समेत तीन जवान शहीद

बता दें कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं। कि सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया। इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए।’

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा, समझौते के अनुरूप विवाद सुलझाने को भारत-चीन में सहमति