आरयू वेब टीम।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज मुरादाबाद और सभल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर हमला बोला। बसपा शासनकाल में प्रदेश में बनवाएं गए स्मारकों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पत्थरवाली सरकार से बचकर रहने की जरूरत है। कहीं गलती से इस बार सत्ता में आ गई तो पत्थर की मूर्ति और हाथी बनवाने में प्रदेश का पूरा खजाना ही लुटा देंगी।
गठबंधन से खुद को हारता देख घबरा गई है भाजपा
सपा-कांग्रेस के गठबंधन की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा को इसके आगे अपनी हार दिखाई दे रही है, जिससे घबराकर उसके नेता उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं। बदायूं मामले में भी हमे बदनाम करने की कोशिश की गई, लेकिन सीबीआई ने क्लीन चिट देकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
मोदी सरकार ने लगभग तीन साल के कार्यकाल में विकास का कोई कार्य नहीं किया, इसलिए इनसे आगे भी उम्मीद करना बेमानी है। 15 लाख देने का झूठा वादा करके देश की सत्ता में आने वाली सरकार ने जनता को दूसरी बार ठगते हुए लाइनों में लगवा दिया। भाजपा को विधानसभा चुनाव के बाद 2019 में होने वाले चुनाव में भी हराकर दिखाएंगे।
किया स्मार्टफोन के साथ एक हजार का वादा
अखिलेश यादव ने जनता को सपा के विकास कार्यों को याद दिलाने के साथ ही घोषणा पत्र में किए गए अपने वादों को पूरा करने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि शहरों को 24 घंटे बिजली दे रहे सरकार बनने के बाद गांवों को भी 24 घंटे बिजली दी जाएगी। पुलिस भर्ती में परीक्षा खत्म कर देंगे।
मुरादाबाद से संभल को जोड़ने वाली सड़क को चंदौसी तक पहुंचाएंगे। लैपटाप के बाद स्मार्ट फोन भी देंगे। समाजवादी पेंशन को 500 रूपए से बढ़ाकर एक हजार कर दी जाएगी। बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए डॉयल 100 और सुधारा जाएगा।