आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव और बेटी टीना यादव कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डिंपल यादव और उनकी बेटी टीना को कोई सिम्प्टम नहीं है। फिलहाल दोनों होम आइसोलेशन में हैं।
इस संबंध में डिंपल यादव ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा की मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
यह भी पढ़ें- दोनों टीके लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित मिलें बसपा सांसद दानिश, कल संसद की कार्रवाई में हुए थे शामिल
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमित हो गए थे। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था, इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी।
बता दें, बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 211 है।