आरयू ब्यूरो
लखनऊ। यादव परिवार में मचा घमासान जनेश्वर मिश्रा पार्क में आयोजित समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में हैप्पी एंडिंग की ओर जाता दिखाई दिया। कई दिनों से बेटे से नाराज चल रहे सपा सुप्रीमो ने आज जहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कामों की जमकर सराहना करते हुए आगे भी जीत का आर्शीवाद दिया। वहीं चाचा शिवपाल सिंह यादव और सीएम भी एक दूसरे से काफी गर्मजोशी से मिले। चाचा का पैर छूकर अखिलेश ने शिवपाल का भी आर्शिवाद हासिल कर लिया। दूसरी ओर चाचा ने भावुक अंदाज में भतीजे के लिए काई भी कुर्बानी करने की घोषण कर दी। अब समझा जा रहा है कि सपा परिवार एक होकर विपक्षियों का सामना करेगा। हालांकि लोग जयंती समारोह में दिग्गजों की मौजूदगी के चलते महागठबंधन के घोषणा की आशा जता रहे थे, लेकिन इसकी घोषण फिलहाल नहीं हुई है। करीब चार लाख की भीड़ जुटने से शिवपाल का जयंती समारोह भी हिट रहे। 25 वें वर्ष में प्रवेश कर रही पार्टी के समारोह में जाने किस ने क्या कहा-
मुलायम सिंह बोले इधर-उधर कब्जा करने के लिए नहीं बनाई थी पार्टी
सपा सुप्रीमो ने कहा कि बड़े संघर्ष से पार्टी खड़ी की है। डाक्टर राम मनोहर लोहिया जी ने कभी सत्ता के लिए लड़ाई नहीं लड़ी थी उनकी लड़ाई हमेशा गरीबो, कमजोरों और किसानों के लिए हुई। कब्जे की शिकायत पर उन्होंने पार्टी के लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इधर-उधर कब्जा करने के लिए पार्टी नहीं बनाई। समाजवादियों ने देश को जोड़ने का काम किया है। हम संप्रादायिक ताकतों को शिकस्त देंगे। हमारी लड़ाई हमेशा इनके खिलाफ रही है। हम देश में एकता बनाए रखना चाहते है। देश की बात करते हुए बोले कि आज देश में लोग भूखे सो रहे। बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या बन चुकी है। काफी समय बाद मुख्यमंत्री की खुले मन से तारीफ करते हुए कहाकि अखिलेश ने बहुत काम किया है। सपा सरकार अच्छा काम कर रही है। अखिलेश को आगे के कामों के लिए आर्शीवाद देता हूं।
यूपी की जनता तय करेगी देश की दिशा: अखिलेश
बिना किसी का नाम लिए सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि तलवार तो देते है, लेकिन उसे चलाने का अधिकार नहीं। कुछ लोग सुनते भी है तो काफी कुछ बिगड़ जाने के बाद। यूपी का विधानसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा कि किस दिशा में जाएगा। इसकी दिशा उत्तर प्रदेश की जनता चुनाव में तय करेगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश ने 70 से ज्यादा सांसद दिए, लेकिन उसे विकास का लाभ नहीं मिला। इस पार्टी ने लोगों के बीच काफी दूरियां पैदा कर दी है। उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही शानदार पार्टी बनाने के लिए सपा सुप्रीमो को बधाई दी। सीएम ने समारोह को एतिहासिक पल बताया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा नेताजी के आदेश पर कार्यकर्ता भी बनने को तैयार
जयंती समारोह के संबोधन में सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आदेशों को हर कीमत पर मानने के लिए तैयार है। वह कहेंगे तो कार्यकर्ता बनकर भी उनके आदेशों का पालन करता रहूंगा। पद से कोई बड़ा नहीं होता इस दौरान उन्होंने उदाहरण के लिए गांधी जी, लोहया जी जयप्रकाश नारायण का नाम लेकर पूछा क्या इन लोगो के पास कोई पद था। भाषण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कई बार सीएम की तारीफ भी कि इसके साथ ही मलाई काट रहे धूर्त और चापलूस नेताओं और अधिकारियों से भतीजे को सावधान रहने की नसीहत दी। प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से कहाकि हम लोगो को अब सारी दुश्मनी भुलाकर प्रदेश में सपा सरकार बनाने की तैयारी में जुट जाना है।
लालू ने बोला नरेन्द्र मोदी पर हमला
आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सपा के रजत जयंती समारोह में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। देश की सीमा की क्या हालत सब जानते है। 56 इंच का सीना और कालाधन कहां गया। 15-15 लाख रुपए देने का क्या हुआ। पैसा मांगा गया तो उसे जुमला बता दिया गया। नरेन्द्र मोदी सरकार में बेरोजगारी क्यों बढ़ रही हैं। गुजरात में पटेल आरक्षण की मांग कर रहे है। यूपी में विधानसभा चुनाव आते ही एक बार फिर बीजेपी को राम याद आ गये है। हम सबको इकट्ठा होकर देश को मजबूती प्रदान करनी है। देश पर चौथे स्तंभ पर हमले की बात भी उन्होंने की। यादव परिवार के घमासान पर बोले कि हमारे समाज में कोई लड़ता नहीं हैं। अपना उल्लू सीधा करने के लिए बाहरी कान भरते है। अखिलेश यादव की पीठ थपथपाते हुए कहा कि दोबार मुख्यमंत्री बनने वाले का स्वागत है।
मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री एसडी देवगौड़ा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, हरियाणा के प्रतिपक्ष नेता अभय चौटाला, सुप्रीमकोर्ट के सीनियर वकील राम जेठ मलानी, कार्यक्रम संयोजक मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत कई बडे़ नेता व मंत्री मौजूद रहे।