यूपी: टायर फटने से बेकाबू कार की कैंटर से टक्कर में महिला-मासूम समेत जिंदा जले चार लोग

दर्दनाक हादसा
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को हटाती क्रेन।

आरयू वेब टीम। अलीगढ़ में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। कैंटर और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई जिसमें चार लोग जिंदा जल गए, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक कार अलीगढ़ से कानपुर की ओर जा रही थी। अचानक कार के टायर फटने से वाहन बेकाबू हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा रहे कैंटर से टकरा गया और दोनों गाड़ियों में आग लग गई। ये हादसा आज तड़के अलीगढ़ के अकराबाद थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित गोपी पुल के ऊपर हुआ। जिससे आग लगने से कार सवार तीन लोग और कैंटर चालक की जिन्दा जलकर मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार ने कैंटर से टक्कर मारी और तेज धमाके के साथ आग फैल गई। उन्होंने दौड़कर कार से एक व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन बाकी तीन लोग और कैंटर चालक आग में फंस गए। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। लगभग 20-25 मिनट में आग पर काबू पाया गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया। आग बुझने के बाद पुलिस ने देखा कि मृतकों के शव सिर्फ कंकाल में बदल चुके थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हादसा कार चालक की गलती या नींद आने के कारण हुआ हो सकता है। टायर फटने से वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। अभी मृतकों की पहचान की जा रही है। कार का नंबर प्लेट आग में जल गया, जिससे वाहन कहां का है, यह पता नहीं चल पाया। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। क्रेन की मदद से जली हुई गाड़ियां हटाई गईं।

मृतकों में कार सवार महिला, बच्चा और एक पुरुष, साथ ही कैंटर चालक शामिल है, जबकि घायल एक व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- जौनपुर: हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार प्राइवेट बस, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 घायल